AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

19 अगस्त 2023

6:34:12 am
1387822

चीन के खिलाफ एकजुट हुए अमेरिका-जापान और दक्षिण कोरिया

ऐतिहासिक दृष्टि से जापान और दक्षिण कोरिया के बीच कटुतापूर्ण संबंध रहे हैं लेकिन पिछले वर्ष उनके संबंधों में तेजी से सुधार हुआ क्योंकि प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते दबदबे और उत्तर कोरिया की ओर से लगातार बढ़ते परमाणु खतरे ने इन दोनों को चिंता में डाल दिया है।


चीन को घेरने के प्रयास में लगे अमेरिका ने बीजिंग के खिलाफ इलाक़े के दो महत्वपुर्ण देशों को साधते हुए चीन को कड़ा झटका दिया है। अमेरिका के इस क़दम से चीन का तिलमिलाना स्वभाविक है।

इस सप्ताहांत हो रहे अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के सम्मेलन की एक बार फिर आलोचना करते हुए चीन ने कहा कि किसी भी देश को ‘‘दूसरों के सुरक्षा हितों तथा क्षेत्रीय शांति एवं स्थायित्व की कीमत पर अपनी सुरक्षा का प्रयास नहीं करना चाहिए।

चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की इस बात की अपनी समझ है कि कौन अंतर्विरोध पैदा कर रहा है तथा तनाव बढ़ा रहा है।

चीनी विदेश मंत्रालय का यह बयान अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के नेताओं की तरफ से चीन के खिलाफ एकजुटता दिखाए जाने के बाद आयी है।

चीन ने कहा कि विभिन्न विशिष्ट समूह एवं गुट बनाने तथा एशिया प्रशांत क्षेत्र में इन गुटों के बीच टकराव पैदा करने की कोशिश ठीक नहीं है और उससे निश्चित ही इस क्षेत्र के देशों में सतर्कता एवं विरोध बढ़ेगा।

ग़ौर तलब है कि ऐतिहासिक दृष्टि से जापान और दक्षिण कोरिया के बीच कटुतापूर्ण संबंध रहे हैं लेकिन पिछले वर्ष उनके संबंधों में तेजी से सुधार हुआ क्योंकि प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते दबदबे और उत्तर कोरिया की ओर से लगातार बढ़ते परमाणु खतरे ने इन दोनों को चिंता में डाल दिया है।