AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

16 अगस्त 2023

5:18:54 am
1387281

हसन नसरुल्लाह के बयान से इस्राईल में फैला खौफ

वह बोल रहे हैं कि लेबनान को पाषाण युग में पहुंचा देंगे लेकिन जानते नहीं कि इस्राईल भी पाषाण युग में पहुंच जाएगा और इस्राईली सैन्य ठिकानों, एयरबेस, बिजलीघरों, वॉटर सप्लाई, तेल, पेट्रोल और अमोनिया की रिफ़ाइनरियों और इसी तरह डेमोना का कोई नामो निशान नहीं रहेगा।


इस्राईली मीडिया ने हिज़्बुल्लाह के महासचिव सय्यद हसन नसरुल्लाह की ज़ायोनी शासन को दी गयी धमकियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हसन नसरुल्लाह एक सैन्य और राजनैतिक विशलेषक की तरह इस्राईल के मामलों से पूरी तरह से अवगत हैं और इस चीज़ ने इस्राईल को चिंतित कर दिया है।

 हसन नसरुल्लाह ने जुलाई 2006 की जंग में जीत की 17वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस्राईली मीडिया में इसके व्यापक कवरेज पर प्रतिक्रिया दी। मंगलवार को इस्राईली मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हिज़्बुल्लाह के महासचिव हसन नसरुल्लाह इस्राईल के आंतरिक मामलों से पूरी तरह से अवगत हैं।

इस्राईली समाचार पत्र यदीऊत अहारनोत में सैन्य मामलों के विशेषज्ञ और टीकाकार यूसी यहूशा इस बारे में लिखते हैं कि हसन नसरुल्लाह का बयान बताता है कि वह इस्राईल के आंतरिक मामलों से पूरी तरह से अवगत हैं, नसरुल्लाह ने कहा कि इस्राईली सेना की कोई सच्ची उपलब्धि नहीं है, वह एक शक्तिशाली और अजेय सेना नहीं है, इस्राईल में राजनैतिक मतभेद की वजह से इस समय इस्राईली सेना की हालत अतीत की तुलना में बहुत बदतर हो चुकी है और यह वह चीज़ है जिसके बारे में इस्राईली सेना की रिज़र्व बटालियन के प्रमुख और अधिकारी बार बार कह चुके हैं। नसरुल्लाह इस्राईल के राजनैतिक और सामरिक मामलों के विशेषज्ञ होने के साथ साथ बहुत ही संतुष्ट भी हैं और इस चीज़ ने इस्राईल की नींद हराम कर दी है।

इस्राईली समाचार पत्र मआरीव ने भी हिज़्बुल्लाह के महासचिव के बयान पर रोशनी डालते हुए इस्राईल के युद्धमंत्री यूआफ गैलेंट को दी गयी चेतावनी की ओर इशारा किया और कहा कि नसरुल्लाह ने इस्राईलियों से कह दिया है कि अगर लेबनान के ख़िलाफ़ जंग शुरु की तो तुम्हें पाषाण युग में पहुंचा देंगे।

इस्राईल के चैनल-13 में अरब मामलों टीकाकार का भी कहना है कि हिज़्बुल्लाह के महासचिव ने साबित कर दिया कि इस्राईल की राजनैतिक स्थिति से वह अवगत है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि आंतरिक मतभेदों की वजह से इस्राईली सेना की स्थिति बहुत ही ख़राब है।

बता दें कि 33 दिवसीय युद्ध की 17वीं वर्षगांठ पर अपने भाषण में हसन नसरुल्लाह ने इस्राईल के युद्धमंत्री की धमकियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह बोल रहे हैं कि लेबनान को पाषाण युग में पहुंचा देंगे लेकिन जानते नहीं कि इस्राईल भी पाषाण युग में पहुंच जाएगा और इस्राईली सैन्य ठिकानों, एयरबेस, बिजलीघरों, वॉटर सप्लाई, तेल, पेट्रोल और अमोनिया की रिफ़ाइनरियों और इसी तरह डेमोना का कोई नामो निशान नहीं रहेगा।