AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

10 अगस्त 2023

9:29:28 am
1386063

सीरिया में तुर्की और अमेरिका समर्थित आतंकी आपस में भिड़े, कई हलाक

अल-हसका में दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम के बाद यह संघर्ष फिर से शुरू हुआ है। इस संघर्ष के बीच ही तुर्की सेना भी कुर्द बलों के ठिकानों पर जमकर बमबारी कर रही है


तुर्की समर्थित आतंकी संगठन नेशनल आर्मी और अमेरिका के समर्थन वाली डेमोक्रेटिक फोर्सेज के नाम से पहचानी जाने वाली कुर्द मिलिशिया सीरिया के अल हस्का प्रांत में एक दूसरे के खिलाफ मोर्चे संभाले हुए हैं जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों के कई लोग मारे गए और घायल हो गए।

अल-हस्का प्रांत में मौजूद स्थानीय सूत्रों ने स्पुतनिक समाचार एजेंसी को बताया कि अमेरिका से जुड़े आतंकी गुट के लोगों ने रासुल-ऐन शहर के दक्षिण में "अल-अरिशा" गांव में नेशनल आर्मी नामक तुर्क समर्थित आतंकी गुट के ठिकानों पर हमला किया, जिसमें इस गुट से जुड़े कई तत्व मारे गए और घायल हुए हैं।

इन सूत्रों ने कहा कि ये झड़पें अभी भी जारी हैं, इन झड़पों के दौरान दो कुर्द आतंकी मारे गए और पांच अन्य घायल भी हुए। इन संघर्षों के साथ-साथ, अबुरासिन से लेकर ताल-तामर शहर तक दोनों पक्षों के बीच संघर्ष जारी है।

अल-हसका में दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम के बाद यह संघर्ष फिर से शुरू हुआ है। इस संघर्ष के बीच ही तुर्की सेना भी कुर्द बलों के ठिकानों पर जमकर बमबारी कर रही है। वहीँ इस सब घटनाक्रम पर सीरियाई सरकार का कहना है कि इस देश में तुर्की और अमेरिका की मौजूदगी अवैध और ग़ैर क़ानूनी है और इसे जल्द से जल्द ख़त्म किया जाना चाहिए।