AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

5 अगस्त 2023

1:17:07 pm
1384923

सऊदी अरब करेगा रूस-यूक्रेन युद्ध का समाधान, भारतीय NSA जेद्दाह पहुंचे

रूस इस बैठक पर नजर रखेगा, लेकिन उसे पूरी तरह से समझने की जरूरत होगी कि क्या लक्ष्य निर्धारित किए जा रहे हैं। इससे पहले ये बात सामने आई थी कि ये वार्ता 5 और 6 अगस्त को जेद्दा शहर में होगी, जिसमें लगभग 30 देश भाग लेंगे।


रूस यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के मक़सद से सऊदी अरब की मेजबानी में चल रहे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और अन्य अधिकारियों के एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारतीय NSA अजीत डोभाल जेद्दा पहुँच चुके हैं जहाँ भारतीय राजदूत सुहेल खान और महावाणिज्यदूत मोहम्मद शाहिद आलम ने हवाई अड्डे पर उन का स्वागत किया।

बताते चलें कि इस सम्मेलन का मकसद रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा करना है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की शांति योजना पर चर्चा के लिए इस बैठक का जेद्दा में आयोजन किया जा रहा है।

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव के हवाले से कहा कि रूस इस बैठक पर नजर रखेगा, लेकिन उसे पूरी तरह से समझने की जरूरत होगी कि क्या लक्ष्य निर्धारित किए जा रहे हैं। इससे पहले ये बात सामने आई थी कि ये वार्ता 5 और 6 अगस्त को जेद्दा शहर में होगी, जिसमें लगभग 30 देश भाग लेंगे।