AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

31 जुलाई 2023

3:38:03 am
1383685

नोहेला बेनेज़ीना, हिजाब के साथ अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में कमाल करने वाली पहली खिलाड़ी

अब ज़्यादा से ज़्यादा महिलाएं और मुस्लिम लड़कियां बेनेज़ीना से प्रेरणा लेंगी और ऐसा सिर्फ़ खिलाड़ी हीं नहीं बल्कि रेफ़री और कोच के साथ साथ अन्य खेलों पर भी इसका असर पड़ेगा।

कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप में मोरक्को की है पुरुष टीम ने कई कीर्तिमान रचते हुए भारी उलटफेर किया था। अब मोरक्को की महिला टीम भी पुरुष टीम के नक्शे कदम पर चलती हुई प्रतीत हो रही है।

फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022 में मोरक्को की पुरुष टीम ने कई मैचों में उलटफेर करके बड़े बदलाव किए थे। अब मोरक्को की महिला फुटबॉल टीम भी महिला विश्व कप में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रही है।

मोरक्को ने रविवार को महिला विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता में दक्षिण कोरिया की टीम को 1-0 से पराजित करके इतिहास रच दिया। मोरक्को की डिफेंडर नोहेला बेनेज़ीना इस मैच में हिजाब पहनकर उतरीं। वह पहली ऐसी खिलाड़ी हैं कि जिन्होंने सीनियर स्तर पर विश्व कप मैच में हिजाब पहना है। मोरक्को अपना पहला मैच जर्मनी से 0-6 से हार गया था, लेकिन दक्षिण कोरिया पर जीत हासिल करने के बाद उसने नॉकआउट राउंड में अपनी उम्मीदें बरक़रार रखी हैं। उसका अगला मुक़ाबला कोलंबिया से होगा, जबकि दक्षिण कोरिया का सामना जर्मनी से होगा।

हिजाब पहनकर मैदान में उतरने वाली नोहेला बेनज़ीना ने मोरक्को और दक्षिण कोरिया के बीच हुए मैच में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। 

बता दें कि फ़ीफ़ा ने धर्म के कारण मैचों में सिर ढककर खेलने के प्रतिबंध को स्वास्थ्य और सुरक्षा कारणों से वर्ष 2014 में पलट दिया था। 

मुस्लिम वुमैन इन स्पोर्ट्स नेटवर्क की सह संस्थापक असमा हेलाल ने कहा कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि अब ज़्यादा से ज़्यादा महिलाएं और मुस्लिम लड़कियां बेनेज़ीना से प्रेरणा लेंगी और ऐसा सिर्फ़ खिलाड़ी हीं नहीं बल्कि रेफ़री और कोच के साथ साथ अन्य खेलों पर भी इसका असर पड़ेगा।