AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
रविवार

30 जुलाई 2023

4:07:23 am
1383351

बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगा

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की मांग है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा दें और चुनाव एक अंतरिम सरकार के तहत हो.

बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी पीएम हसीना का इस्तीफा मांग रही है. ढाका में पार्टी ने बड़ी रैली आयोजित की. बताया जाता है कि दस हजार लोग इस रैली में जुटे. पुलिस ने लाठियां बरसाई. आंसू गैस के गोले दागे. एक हजार लोगों की गिरफ्तारी की.

प्रधानमंत्री शेख हसीना एक ऑटोक्रेटिक नेता हैं. उनकी सरकार में मानवाधिकारों का उल्लंघन, फ्री स्पीच पर नकेल और आलोचकों को जेल में डालना आम है. यह सभी वो बातें हैं जो इन दिनों बांग्लादेश में खासा चर्चा में हैं.

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की मांग है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा दें और चुनाव एक अंतरिम सरकार के तहत हो. शेख हसीना की सरकार ने विपक्ष की इस मांग को खारिज किया है. ढाका में जुटे पार्टी के समर्थकों ने रैली के दौरान राजधानी की कई सड़कें ब्लॉक कर दी. आगजनी की. कई बसों को खाक कर दिया. सार्वजनिक स्थानों में तोड़फोड़ की. पुलिस पर बीएनपी समर्थकों के पेट्रोल बम से हमले का भी दावा है.