AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

26 जुलाई 2023

3:58:53 pm
1382609

अगर चीन ने ताइवान पर हमला किया तो हम साथ देंगेः जापान

जापान के रक्षामंत्री इनो तोशिरो ने चेतावनी दी है कि अगर चीन ने ताइवान पर हमला किया तो उनका देश ताइपे की मदद करेगा।

जापान का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब ताइवान और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ हथियारों की तैनाती बढ़ा रहे हैं। चीन ने धमकी दी है कि अगर शांतिपूर्ण तरीके से ताइवान चीन के साथ अपना व‍िलय नहीं करता है तो वह ताकत का इस्‍तेमाल करेगा।

जापान के रक्षा मंत्री इनो तोशिरो ने कहा कि यदि दुनियाभर के लोगों में यह इच्‍छाशक्ति होगी कि ताइवान को समर्थन दिया जाए, ठीक उसी तरह से जैसे रूसी हमले के दौरान यूक्रेन का समर्थन किया जा रहा है, तो इस बात की पूरी संभावना होगी कि हम भी ताइवान की कुछ मदद कर सकते हैं।

जापानी मंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के शासनकाल में ताइवान पर हमले का खतरा बढ़ता रहा है। जिनपिंग ने असली युद्ध के लिए चीन की सेना को तैयार रहने के लिए कहा है। जापानी मंत्री के इस बयान के बाद चीन ने उसे भड़काऊ करार दिया और अब जापान से सफाई मांग रहा है। mm

342/