AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

26 जुलाई 2023

3:57:59 pm
1382607

ईश्वरीय किताबों का अनादर करने वाले अब हो जाएं होशियार, राष्ट्र संघ में हुआ प्रस्ताव पास!

संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया है जिसके तहत पवित्र पुस्तकों के अनादर और अपमान को अंतर्राष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन घोषित किया गया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें किसी भी व्यक्ति को उसके धर्म या मज़हब के आधार पर प्रताड़ित करना अंतर्राष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन है। इस प्रस्ताव में किसी धर्म के अनुयायियों के धार्मिक प्रतीकों, पवित्र पुस्तकों और आवासों, व्यापारिक केंद्रों, संपत्ति, शैक्षणिक संस्थानों, सांस्कृतिक केंद्रों या प्राथना स्थलों के ख़िलाफ़ किसी भी तरह की हिंसक और अपमानजनक कार्यवाही पूरी तरह ग़ैर-क़ानूनी माना जाएगा।  

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने धार्मिक केंद्रों और तीर्थ स्थानों पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। साथ ही ऐसे किसी भी नफ़रत फैलाने वाले कार्य को अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन भी घोषित किया गया है। ग़ौरतलब है कि स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में ईदे क़ुर्बान के दिन जामा मस्जिद के बाहर एक चरमपंथी द्वारा पवित्र क़ुरआन को जलाने की घटना पर दुनिया भर में चिंता जताई जा रही है। साथ ही स्वीडन के ख़िलाफ़ पूरी दुनिया में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। (RZ)

342/