AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
मंगलवार

25 जुलाई 2023

5:35:41 pm
1382276

विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई सैनिक भी मारे गये

पूर्वी सूडान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, चार सैन्यकर्मियों समेत नौ लोगों की गई जान

पूर्वी सूडान में दर्दनाक विमान हादसे में 9 लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में 4 सैन्यकर्मी भी बताए जा रहे हैं। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद देर तक घटनास्थल से आसमान में काला धुआं उठता रहा।

सूडान में एक असैन्य विमान के हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार चार सैन्यकर्मियों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। उत्तर पूर्व अफ्रीकी देश में सोमवार को संघर्ष के 100 दिन पूरे हो गए और संघर्ष कम होने के कोई चिन्ह नजर नहीं आ रहे हैं।

सेना ने एक बयान में कहा कि पोर्ट सूडान में हुई दुर्घटना में एक बच्चा जीवित बचा है। पोर्ट सूडान लाल सागर पर एक शहर है जो सेना और विरोधी अर्द्धसैनिक बल ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेस’ (आरएसएफ) के बीच विनाशकारी युद्ध से अब तक बचा रहा था।

सेना ने बताया कि शहर के हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद "एंटोनोव" विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना ने तकनीकी खराबी को इस दुर्घटना का कारण बताया है। उसने हादसे के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

सूडान में नॉर्वेजियन शरणार्थी परिषद के निदेशक विलियम कार्टर ने कहा है कि सूडान में युद्ध के 100 दिन हो गए हैं जिसमें अब तक हज़ारों लोगों की जान जा चुकी है और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। स्वास्थ्य मंत्री हैथम मोहम्मद इब्राहीम ने पिछले महीने टेलीविजन पर अपने बयान में कहा था कि झड़पों में 3,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और 6,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

चिकित्सकों और कार्यकर्ताओं के अनुसार हताहतों की संख्या और अधिक होने की आशंका है। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ ने सोमवार को कहा कि संघर्ष शुरू होने के बाद से उसने कम से कम 435 बच्चों की मौत दर्ज की है। एजेंसी ने कहा है कि 2,000 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं। 

342/