AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

25 जुलाई 2023

11:03:47 am
1382152

सूडान में झड़पों में कितने बच्चे मारे गये?

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा था कि सूडान में संघर्ष शुरू होने के बाद से 30 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी है.

डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 100 दिनों के दौरान सूडान के गृहयुद्ध में 3 हजार सूडानी मारे गए, जिनमें 435 बच्चे भी शामिल हैं. यूनिसेफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 2 हजार 25 बच्चे घायल हुए हैं.

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा था कि सूडान में संघर्ष शुरू होने के बाद से 30 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी है.

स्टीफन दुजारिक ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पुष्टि किए गए इन आंकड़ों का वर्णन करते हुए कहा कि एक सप्ताह के दौरान अल-ज़ैन शहर के एक अस्पताल में बिजली कटौती के कारण ऑक्सीजन की कमी सहित विभिन्न समस्याओं के कारण 9 नवजात शिशुओं की जान चली गई, जिसके बाद ठीक होने वाले नवजात शिशुओं की कुल संख्या 30 तक पहुंच गई।

मीडिया सूत्रों का कहना है कि युद्धरत पक्षों के बीच युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर के बावजूद सूडान में झड़पें जारी हैं। 15 अप्रैल से राजधानी खार्तूम के दक्षिण में कई स्थानों पर सेना और रैपिड एक्शन फोर्स के बीच झड़पें हुई हैं, जिसमें कम से कम 3,000 लोग मारे गए हैं और दस लाख से अधिक सूडानी विस्थापित हुए हैं।