AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
सोमवार

24 जुलाई 2023

4:26:43 pm
1381972

यूक्रेन जंग की तबाहीः मास्को और क्रीमिया पर यूक्रेन ने किए हमले, रूस ने ओदीसा पर बरसाए मिसाइल

यूक्रेन ने सोमवार की सुबह क्रीमिया पर ड्रोन विमानों से हमले किए और रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि मास्को पर भी यूक्रेन ने हमले की कोशिश की मगर दो हमलावर ड्रोन विमानों को ध्वस्त कर दिया गया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा है कि दक्षिणी यूक्रेन के ओदीसा में बंदरगाह के इलाक़े पर रूसी सेना ने हमला किया है।

क्रीमिया के प्रशासन ने भी बताया है कि यूक्रेन के कम से कम दस हमलावर ड्रोन विमानों को मार गिराया गया हैं इस हमले में एक डिपो को नुक़सान पहुंचा है।

क्रीमिया में जिस जगह यूक्रेन ने हमला किया है उसके आसपास के इलाक़ों को ख़ाली कराया जा रहा है क्योंकि इंटरसेप्ट किए गए ड्रोन विमानों का मल्बा कई घरों पर गिरा जिससे उन्हें नुक़सान पहुंचा। पांच किलोमीटर के रेडियस में सारे घरों को ख़ाली कराया जा रहा है।

हमले के बाद क्रीमिया ब्रिज पर 40 मिनट के लिए गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई और उसके बाद दोबारा बहाल कर दी गई।

हालिया दिनों क्रीमिया पर यूक्रेन के ड्रोन हमले तेज़ हो गए हैं।

रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन ने मास्को पर दो ड्रोन विमानों से सोमवार की सुबह हमला किया मगर इस हमले को नाकाम बना दिया गया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने इसे आतंकी हमला क़रार दिया और कहा कि इस हमले को इलेक्ट्रानिक युद्ध के ज़रिए नाकाम बनाया गया।

342/