AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

21 जुलाई 2023

12:10:53 pm
1381020

अमेरिका और तुर्की ने सीरिया के लोगों का पानी रोका, दमिश्क ने की संयुक्त राष्ट्र से कार्यवाही की मांग

अल हस्का और उसके आसपास के इलाकों में 1 मिलियन से अधिक लोगों को वाटर सप्लाई करने वाली लाइन पर अमेरिका समर्थित आतंकी संगठनों और तुर्की के कब्जे के बाद से ही समय-समय पर यहां की जनता पीने के पानी से वंचित रह जाती है और तुर्की और उसके आतंकी घटक पीने के पानी को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

तुर्की और अमेरिका के घटक आतंकी संगठनों ने एक बार फिर सीरिया के अहस्का में 10 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी खतरे में डालते हुए पीने का पानी बंद कर दिया है ।

अल हस्का और उसके आसपास के इलाकों में 1 मिलियन से अधिक लोगों को वाटर सप्लाई करने वाली लाइन पर अमेरिका समर्थित आतंकी संगठनों और तुर्की के कब्जे के बाद से ही समय-समय पर यहां की जनता पीने के पानी से वंचित रह जाती है और तुर्की और उसके आतंकी घटक पीने के पानी को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

सीरियाई सरकार ने एक बार फिर तुर्की और संयुक्त राज्य अमेरिका के उत्तरी सीरिया पर निरंतर कब्जे और अल-हस्का और उसके उपनगरों में रहने वाले दस लाख से अधिक सीरियाई लोगों को पीने के पानी वंचित करने की निंदा की।


सीरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में अल-हस्का और उसके उपनगरों में रहने वाले दस लाख से अधिक सीरियाई नागरिकों के पीने के पानी को तुर्की और अमेरिका द्वारा अपने अधीन करने की शिकायत करते हुए, संयुक्त राष्ट्र से इसे रोकने के लिए तत्काल और प्रभावी उपाय करने को कहा है।