AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शुक्रवार

21 जुलाई 2023

11:57:36 am
1381002

यूक्रेन की जंग की शिद्दत बढ़ी, रूस ने सटीक निशाना लगाने वाला मिसाइल फ़ायर किया और यूक्रेन ने क्लस्टर बम से किए हमले

रूस ने बीती रात यूक्रेन के ठिकानों पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम मिसाइलों से हमला कर दिया जबकि यूक्रेन पश्चिमी देशों से मिले क्लस्टर बम इस्तेमाल करने लगा है। शुक्रवार को सुरक्षा परिषद की बैठक हो रही है जिसमें अनाज निर्यात के संकट पर चर्चा होगी।

रूसी सेना ने पिछली रात यूक्रेन के हमलों का जवाब देते हुए समुद्र और हवा से यूक्रेन के ठिकानों पर हमले के लिए सटीक निशाना लगाने वाले मिसाइलों का इस्तेमाल किया। रूसी सेना का कहना है कि हमले के साथ लक्ष्य सौ प्रतिशत पूरे हुए।

ओदीसा र मीकोलाएफ़ इलाक़ों पर रूस के हमलों में कम से कम 3 लोग मारे गए हैं और 20 से अधिक घायल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन ने वीडियो फ़ुटेज जारी की जिसमें इमारतों को आग के शोलों में जलते देखा जा सकता है।

रूसी सेना क्रीमीनाया के इलाक़े में कोबियान्स्क शहर की तरफ़ बढ़ रही है जो लोगान्स्क और दोनेस्क की सीमा पर स्थित है। रूसी सेना ने नए इलाक़ों पर क़ब्ज़ा कर लिया और अब इसके बाद नए इलाक़ों को निशाना बनाना शुरू किया है।

दोनेस्क और ज़ाबोरोजिया के इलाक़ों में यूक्रेन की सेना ने रूसी ठिकानों पर हमले किए हैं मगर कोई प्रगति नहीं कर पायी है। यूक्रेन के अधिकारी तो अलग अलग तरह के बयान दे रहे हैं मगर यूक्रेन की मदद करने वाले पश्चिमी देश कह रहे हैं कि रूस के ख़िलाफ़ यूक्रेन की सेना कोई प्रगति नहीं कर पा रही है।

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर ज़ेलेन्स्की ने कहा कि पिछले दिनों दक्षिणी इलाक़ों पर रूस ने दर्जनों मिसाइल फ़ायर किए हैं और ड्रोन विमानों से भी हमले किए हैं। उन्होंने कहा कि हमने कुछ मिसाइल तो गिरा लिए लेकिन हमारे पूरे इलाक़े को अपने एयर डिफ़ेंस सिस्टम से कवर नहीं कर पा रहे हैं।

उधर अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अधिकारी जान किर्बी ने कहा कि यूक्रेन इस समय रूस के ख़िलाफ़ क्लस्टर बमों का इस्तेमाल कर रहा है और इससे यूक्रेन को अपनी रक्षा करने में मदद मिल रही है।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ में ब्रिटेन के दूतावास ने कहा है कि शुक्रवार को सुरक्षा परिषद की बैठक होगी जिसमें अनाज निर्यात के समझौते के लिए पैदा होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा होगी।

342/