AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

19 जुलाई 2023

2:41:12 pm
1380545

ऑस्ट्रेलिया में समंदर किनारे मिली एक रहस्यमय वस्तु

ऑस्ट्रेलिया में समंदर किनारे बेलनाकार एक विशाल वस्तु मिली है, जिसने स्थानीय लोगों के बीच उत्साह और एक अजीब सा रहस्य पैदा कर दिया है।

क़रीब ढाई मीटर चौड़ी और तीन मीटर लंबी धातु की गुंबदनुमा यह वस्तु, ऑस्ट्रेलिया के ग्रीन हेड बीच पर मिली है।

मीडिया में यह भी दावा किया जा रहा है कि यह वस्तु, भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमों से जुड़ी हो सकती है। भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के प्रमुख जांच होने तक इस दावे के ख़ारिज नहीं किया है और कहा है कि यह भारतीय हो भी सकती है और नहीं भी।

भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के प्रमुख एस सोमनाथ का कहना था कि जब तक हम इसका परीक्षण नहीं कर लेंगे, इस बात की पुष्टि नहीं कर सकेंगे।

पर्थ से 250 किलोमीटर उत्तर में ग्रीन हेड बीच पर मिलने वाली इस वस्तु को लेकर तरह-तरह के क़यास लगाये जा रहे हैं।

वहीं विशेषज्ञों का अनुमान है कि य किसी रॉकेट का हिस्सा हो सकता है, जो कभी हिंद महासागर में गिरा होगा।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया की अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बयान में कहा है कि हो सकता है कि यह किसी विदेशी स्पेस लांच व्हिकल से गिरी हो।

ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों का कहना है कि वे इस वस्तु को ख़तरनाक मानकर ही चल रहे हैं और पुलिस ने लोगों से इससे दूर रहने के लिए कहा है। msm

342/