AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

19 जुलाई 2023

7:59:33 am
1380420

तुर्की के खिलाफ इराक़ी जनता का गुस्सा फूटा, बायकाट की मांग ने ज़ोर पकड़ा

बगदाद में विरोध में आए लोगों का कहना है कि तुर्की ने नदी का बहाव कम कर दिया है. चूंकी इराक पूरा रेगिस्तानी इलाका है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां तापमान दोपहर में 50 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाता है. स्थानीय लोग कहते हैं कि हम शांतिपूर्वक सरकार और सोर्स देशों से पानी मांग रहे हैं.


चारों तरफ रेगिस्तान ही रेगिस्तान और 50 डिग्री सेल्सियस को छूता पारा, ऐसे में पड़ोसी देश आपके हिस्से के पानी पर भी डाका डालने लगे तो गुस्सा आना स्वाभाविक है।

बिजली संकट के साथ पानी की किल्लत का सामना कर रहे इराक में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. 

इस बीच राजधानी बगदाद में बिजली संकट पैदा हो गया है. पानी की समस्या गहरा रही है. विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. बिजली-पानी संकट के लिए वे तुर्की को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इराक उन पांच देशों में है जिन्हें युनाइटेड नेशन ने क्लाइमेट चेंज से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में डाल रखा है.

मंगलवार को बगदाद में विरोध में आए लोगों का कहना है कि तुर्की ने नदी का बहाव कम कर दिया है. चूंकी इराक पूरा रेगिस्तानी इलाका है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां तापमान दोपहर में 50 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाता है. स्थानीय लोग कहते हैं कि हम शांतिपूर्वक सरकार और सोर्स देशों से पानी मांग रहे हैं. यहां दोपहर में भीषण गर्मी पड़ती है. आसपास के तालाब सूख रहे हैं. बिजली भी नहीं आ रही है. जल संकट पैदा हो गया है.

इराक की राजधानी बगदाद बेबीलोन प्रांत से तीन किलोमीटर दूर है. भीषण गर्मी के बीच दर्जनों लोगों ने इसी प्रांत से विरोध में राजधानी पहुंचे हैं. कहते हैं कि सरकार बिजली-पानी की समस्या ठीक करे, नहीं तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाएंगे. तुर्की के प्रोडक्ट्स का बॉयकॉट करेंगे. अथॉरिटी का कहना है कि तुर्की डैम बना रहा है, इस वजह से इराक से गुजरने वाली दो प्रमुख नदियों का जलस्तर घट रहा है. डैम की वजह से इराक में लोकल नदियां सूख रही हैं.

इराक से दो प्रमुख नदियां गुजरती हैं. रेगिस्तान वाला ये देश अपनी जरूरतों के लिए इन्हीं दो नदियों पर निर्भर है. यूफ्रेट्स और टाइग्रिस. जिन्हें दजला और फुरात भी कहा जाता है। दोनों ही नदियां अर्मेनियाई हाईलैंड से निकलकर तुर्की, सीरिया के रास्ते इराक होते हुए फारस की खाड़ी तक पहुंचती है. दोनों ही नदियां एक-दूसरे से जुड़ी हैं. अब इराकियों का आरोप है कि तुर्की ने पानी कम कर दिया है. गर्मी के मौसम में बिजली संकट भी आम है. दिन में 10 घंटे बिजली गायब रहती है।