AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
मंगलवार

18 जुलाई 2023

4:37:47 pm
1380313

रूसी महिला गिरफ्तार

यूक्रेन के लिए जासूसी के संदेह में रूसी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रूस की फेडरल गुप्तचर सेवा FSB ने बताया है कि आज उगलीच शहर में होने वाले आतंकवादी हमले को नाकाम बना दिया गया और साथ ही उसने बताया है कि यूक्रेन की खुफिया एजेन्सी के साथ सहयोग करने के आरोप में एक 36 वर्षीय रूसी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार ऐसी हालत में कि जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है, मोस्को की सबसे महत्वपूर्ण खुफिया व सुरक्षा एजेन्सी ने एलान किया है कि यूक्रेन रूस पर आतंकवादी हमले की योजना बना रहा था जिसे नाकाम बना दिया गया है।

रूसी संचार माध्यमों ने बताया है कि इस देश की खुफिया एजेन्सी ने एक विज्ञप्ति जारी करके एलान किया है कि यूक्रेन रूस के ओगलीच शहर पर आतंकवादी हमला करने की तैयारी कर रहा था जिसे विफल बना दिया गया है।

इसी प्रकार रूस की खुफिया एजेन्सी ने बताया है कि एक रूसी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर आरोप है कि वह यूक्रेनी जासूसों के कहने पर रूस की महत्वपूर्ण इमारतों व भवनों के बारे में जानकारियां एकत्रित कर रही थी।

रूसी अधिकारियों ने केवल इतना बताया है कि इस महिला का जन्म 1987 में हुआ है और उसके बारे में अधिकारी नहीं दी है।

ज्ञात रहे कि जिस रूसी महिला को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है अगर उस पर लगा आरोप सही पाया गया तो उसे 10 वर्षों का कारावास हो सकता है। MM

342/