AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
मंगलवार

18 जुलाई 2023

4:35:07 pm
1380312

अब अमेरिका इस्राईल का निकटतम घटक नहीं हैः लापिड

जायोनी शासन के पूर्व प्रधानमंत्री यायिर लापिड ने कहा है कि बिनयामिन नेतनयाहू के नेतृत्व में अमेरिका और जायोनी शासन के संबंध इस सीमा तक बुरे व खराब हो चुके हैं कि वाशिंग्टन अब हमारा निकटतम घटक नहीं है।

समाचार पत्र टाइम्स इस्राईल के अनुसार लापिड ने कहा कि नेतनयाहू की अगुवाई में इस्राईली मंत्रीमंडल कानून में परिवर्तन का विधेयक पारित करके अमेरिका के साथ एकता व एकजुटता को समाप्त कर रहा है।

ज्ञात रहे कि नेतनयाहू की अगुवाई में इस्राईली मंत्रीमंडल कानून में परिवर्तन करने के लिए प्रयास कर रहा है और उसके इस प्रयास से इस्राईल की न्यायपालिका के अधिकार कम हो जायेंगे और इसके मुकाबले में कार्यपालिका व सरकार की शक्ति अधिक हो जायेगी।

नेतनयाहू के विरोधियों का कहना है कि वह न्यायपालिका को कमज़ोर करके स्वयं को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। नेतनयाहू पर भ्रष्टाचार का आरोप है और वह न्यायपालिका के कानूनों में परिवर्तन करके अपने खिलाफ केस को हल्का बनाने की चेष्टा में हैं।

लापिड ने कहा कि इस्राईली सरकार हमारे इतिहास का सबसे बड़ा परिवर्तन उत्पन्न करके हमें संकट की ओर ले जा रही है। इसी प्रकार उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि इस्राईली दो भागों में बंट रहे हैं और अमेरिका के साथ इस्राईल के संबंध सबसे निम्न स्तर पर पहुंच गये हैं और अमेरिकी कहते हैं कि जायोनी शासन के साथ हमारे कोई समान मूल्य नहीं हैं। MM

342/