AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शुक्रवार

14 जुलाई 2023

10:22:02 am
1379339

उत्तर कोरिया ने फिर उड़ाई अमेरिका और उसके सहयोगियों की नींद!

उत्‍तर कोरिया ने हवासोंग-18 अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल का परीक्षण करके एक बार फिर से अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया समेत पश्चिमी देशों को सकते में डाल दिया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, उत्‍तर कोरिया अमेरिका और उसके सहयोगियों के हर तरह के प्रतिबंधों के बावजूद आए दिन मिसाइलों को परीक्षण करता रहता है। उसके द्वारा किए जाने वाले मिसाइल परिक्षण से जहां दक्षिण कोरिया और जापान की सांसे रुकी रहती हैं वहीं अमेरिका और उसके अन्य पश्चिमी सहयोगियों की नींद भी उड़ी रहती है। इस इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल का परीक्षण ऐसे समय पर किया है जब किम जोंग उन ने अमेरिका के जासूसी प्‍लेन को मार गिराने की धमकी दी थी। यह व‍िमान उत्‍तर कोरिया के जलसीमा के पास उड़ रहा था। अमेरिका किलर हवासोंग-18 समेत कई घातक मिसाइलों का हाल के दिनों में उत्‍तर कोरिया ने परीक्षण किया ज‍िससे अमेरिका समेत उसके सभी सहयोगियों की चिंता सांतवे आसमान पर पहुंच गई है। उन्‍हें अब डर सता रहा है कि उत्‍तर कोरिया कहीं अमेरिका के शहरों को निशाना बनाने के लिए मिसाइलें तो नहीं जमा कर रहा है।

इस बीच उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने इस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद कहा कि हवासोंग-18 मिसाइल ने देश को शक्तिशाली रणनीतिक हमला करने का साधन दे द‍िया है। साथ ही परमाणु ताक़त को भी बढ़त मिली है। इससे पहले मार्च महीने में उत्‍तर कोरिया ने हवासोंग-17 मिसाइल का परीक्षण किया था। जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उत्‍तर कोरिया ने जिस मिसाइल का परीक्षण किया उसकी रेंज 1 हज़ार किलोमीटर थी और यह क़रीब 74 मिनट तक हवा में रही। बता दें कि हवासोंग-17 मिसाइल जहां लिक्विड ऊर्जा से चलती है, वहीं हवासोंग-18 सॉलिड फ्यूल से चलने वाली मिसाइल है। उत्‍तर कोरिया के मुताबिक़ हवासोंग-18 मिसाइल ज़्यादा उन्‍नत है और इसके ज़रिए उत्‍तर कोरिया ज़्यादा तेज़ी से लंबी दूरी तक परमाणु हमला कर सकता है। (RZ)


342/