AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

12 जुलाई 2023

10:19:04 am
1378998

आयतुल्लाह खामेनई ने उलमा, स्टूडेंट्स और धर्म प्रचारकों से मुलाक़ात की

इस देश में प्रचार के लिए सभी संसाधनों और अवसरों के साथ, अगर हम वर्तमान में जो कर रहे हैं उससे कई गुना अधिक काम करना चाहें तब भी मुझे नहीं लगता कि हम इन संसाधनों और अवसरों के साथ न्याय कर सकते हैं।


इस्लामी गणतंत्र ईरान के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनई ने धर्म प्रचारकों, उलमा ओर मदरसों छात्रों से मुलाक़ात की ,

तेहरान में हुसैनिया इमाम ख़ुमैनी में हुई इस बैठक में इस्लामी क्रांति के नेता ने तब्लीग़ के मुद्दे पर बेहद अहम् बयान दिया।

सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह ख़ामेनई ने अपने बयान में कहा कि विभिन्न हिस्सों से जो जानकारी मुझ तक पहुंच रही है, उसके अनुसार मैं देश में तब्लीग की स्थिति से परेशान हूं। इस देश में प्रचार के लिए सभी संसाधनों और अवसरों के साथ, अगर हम वर्तमान में जो कर रहे हैं उससे कई गुना अधिक काम करना चाहें तब भी मुझे नहीं लगता कि हम इन संसाधनों और अवसरों के साथ न्याय कर सकते हैं।

हमें उपदेश, तब्लीग और नसीहत की जरूरत है, हमे रिसर्च और शोध की भी जरूरत है। आज मदरसों में यह राय बन गई है कि तबलीग दोयम दर्जे का काम है, पहले शैक्षणिक स्थिति और एजुकेशन पोजीशन और दूसरी सभी चीजें हैं, जबकि तबलीग दोयम दर्जे की चीज है। हमें इस सोच में बदलाव की जरूरत है, तब्लीग और नसीहत पहली मंजिल पर है।