AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

12 जुलाई 2023

8:49:34 am
1378988

सेनेगल से स्पेन जा रहे 300 लोग लापता, समुद्र में सर्च ऑपरेशन जारी

मालेनो ने कहा, नावों पर सवार लगभग 300 लोग सेनेगल के एक ही क्षेत्र के हैं. जोसेनेगल में अस्थिरता के कारण वहां से निकलकर कैनरी जा रहे थे. इस इलाक़े के लोग बहुत चिंतित हैं.


सेनेगल से तीन नौकाओं में सवार होकर स्पेन जा रहे कम से कम 300 लोग लापता हैं। स्पेन के सहायता 'वॉकिंग बॉर्डर्स' ने खबर देते हुए कहा कि यह लोग तीन नावों पर सवार थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एक नाव पर लगभग 65 लोग सवार थे और दूसरी पर 50 से 60 के बीच. यह दोनों नाव 15 दिन पहले, सेनेगल से निकलने के बाद से ही लापता हैं. रायटर्स ने वॉकिंग बॉर्डर्स की हेलेना मालेनो के हवाले से कहा कि यह नावें स्पेन जाने की कोशिश कर रहीं थी. तीसरी नाव सेनेगल से 27 जून को लगभग 200 लोगों के साथ निकली.

मालेनो के हिसाब से जब से यह प्रवासी नावों पर सवार होकर निकले हैं, तब से ही इनके परिवारों को इनकी कोई खबर नहीं है. तीनों नावें सेनेगल के दक्षिण में काफाउंटिन से रवाना हुईं. यह कैनरी द्वीप समूह के टेनेरिफ से लगभग 1,700 किलोमीटर की दूरी पर है. मालेनो ने कहा, नावों पर सवार लगभग 300 लोग सेनेगल के एक ही क्षेत्र के हैं. जोसेनेगल में अस्थिरता के कारण वहां से निकलकर कैनरी जा रहे थे. इस इलाक़े के लोग बहुत चिंतित हैं.