AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
मंगलवार

11 जुलाई 2023

6:57:17 pm
1378821

ईरान से परोक्ष वार्ता जारी हैः अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सेलेवन ने कहा है कि अमेरिकी कैदियों की आज़ादी के संबंध में ईरान से परोक्ष वार्ता हो रही है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार जैक सेलेवन ने एक साक्षात्कार में कहा कि बाइडेन सरकार ईरान में अमेरिकी बंदियों की रिहाई के लिए तेहरान से परोक्ष वार्ता कर रही है।

उन्होंने कहा कि परमाणु विषय के बारे में या बंदियों की रिहाई के संबंध में ईरान से कोई सीधी वार्ता नहीं हो रही है परंतु बंदियों की रिहाई के संबंध में ईरान से परोक्ष वार्ता हो रही है क्योंकि यह हमारा दायित्व है कि अमेरिकी नागरिकों को अपने घर वापस लौटा लायें।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि जिस तरह से हमने रूसी सरकार से इस देश में बंद अमेरिकी नागिरकों की रिहाई के बारे में बात की उसी तरह ईरान में बंद अमेरिकी नागिरकों की रिहाई के लिए वार्ता कर रहे हैं और अभी इस बारे में हमारे पास कोई खबर नहीं है कि यह वार्ता किसी विशेष नतीजे पर पहुंची है।

इससे पहले पश्चिमी संचार माध्यमों ने दावा किया था कि अमेरिकी और ईरानी अधिकारियों के बीच अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के बारे में सहमति बन गयी है परंतु खुद अमेरिकी अधिकारियों ने भी इस दावे को रद्द कर दिया। MM

342/