AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
मंगलवार

11 जुलाई 2023

6:54:47 pm
1378817

फ़िलिस्तीनियों के घरों को गिराने की तैयारियां तेज़ हुईं, इस्राईल की दुश्मनी के आगे....

फ़िलिस्तीनियों के घरों को गिराने की 256 कार्यवाहियों में 272 बच्चों सहित 543 फ़िलिस्तीनी बेघर होने के खुले में ज़िंदगी गुज़ारने पर मजबूर हो गये हैं।

अवैध अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन ने फ़िलिस्तीनी घरों और इमारतों को ध्वस्त करने के उद्देश्य से 256 कार्यवाहियां अंजाम दें जिनमें वेस्ट बैंक में औदयोगिक प्रतिष्ठानों और बैतुल मुक़द्दस में एक स्कूल की इमारत सहित 300 इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया।

अवैध ज़ायोनी बस्तियों के विरुद्ध संघर्ष करने वाले संगठन पीएलओ से संबंधित काउंसिल ने एक रिपोर्ट में कहा कि फ़िलिस्तीनी घरों को गिराने की इन 256 कार्यवाहियों के कारण 272 बच्चों सहित 543 लोग बेघर हो गये।

इस रिपोर्ट में कहा यगा है कि पिछले 6 महीने के दौरान यह कार्यवाहियां वेस्ट बैंक और पूर्वी बैतुल मुक़द्दस के क्षेत्रों में अंजाम दी गयी हैं।

रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी शासन ने निर्माण लाइसेंस न मिलने के बहाने फ़िलिस्तीनियों की 822 इमारतों को धवस्त करने के नोटिस भी भेजे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 6 महीनों के दौरान ज़ायोनी सैनिकों ने ग़ैर क़ानूनी ज़ायोनी बस्तियों के निवासियों के साथ मिलकर फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध 4 हज़ार से अधिक विभिन्न कार्यवाहियां अंजाम दी हैं जिनमें घरों को गिराना, पेड़ों की कटाई, सड़कों को बंद करना और शारीरिक रूप से यातना देना शामिल है। (AK)

342/