AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

11 जुलाई 2023

5:25:23 am
1378641

तुर्की ने स्वीडन के आगे घुटने टेके, नाटो में शामिल होने को मिली हरी झंडी

स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि मुझे यह ऐलान करते हुए ख़ुशी हो रही है कि अर्दोग़ान ने स्वीडन के नाटो का सदस्य बनने की प्रक्रिया को आसान बनाने और इसे तुर्क पार्लियामेंट से मंज़ूरी दिलाने के लिए भरपूर सहयोग का भरोसा दिया है।


पिछले काफी समय से क़ुरआने मजीद और इस्लामी आस्था को ठेस पहुँचाने के लिए सुर्ख़ियों में रहे स्वीडन को आखिर तुर्की के साथ चले आ रहे मनमुटाव के बीच अपने मक़सद में कामयाबी मिल गयी है। तुर्की ने एक साल तक चले मान मनौव्वल के बाद नाटो में स्वीडन की इंट्री को हरी झंडी दे दी है।

पिछले एक साल से सिक्योरिटी और PKK जैसे संगठनों को पनाह देने के आरोप लगा कर स्वीडन और नाटो के बीच सबसे बड़ी बाधा बनने वाले अर्दोग़ान ने आखिरकार स्वीडन के आगे नरम पड़ते हुए उसकी नाटो में भागीदारी को स्वीकार कर लिया है।

नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने लिथुआनिया के विनियस में उत्तरी अटलांटिक संधि शिखर सम्मेलन के मौके पर अर्दोग़ान और स्वीडिश प्रधान मंत्री ओलाफ क्रिस्टरसन के साथ बात करने के बाद इस दिन को एतिहासिक बताते हुए कहा कि तुर्की ने नाटो में स्वीडन की इंट्री को लेकर प्रभावी क़दम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि स्वीडन के नाटो में शामिल होने के बारे में तुर्की ने रज़ामंदी ज़ाहिर की है।

जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि मुझे यह ऐलान करते हुए ख़ुशी हो रही है कि अर्दोग़ान ने स्वीडन के नाटो का सदस्य बनने की प्रक्रिया को आसान बनाने और इसे तुर्क पार्लियामेंट से मंज़ूरी दिलाने के लिए भरपूर सहयोग का भरोसा दिया है।