AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
रविवार

9 जुलाई 2023

7:48:24 pm
1378257

यमन, स्वीडिश उत्पादों के बहिष्कार की मांग उठी

यमन की नेश्नल साल्वेशन सरकार ने स्वीडन में हुए पवित्र क़ुरआन के अनादार पर स्वीडिश उत्पादों के देश में दाख़िल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

यमनी सूत्रों के अनुसार यमन की नेश्नल साल्वेशन सरकार के व्यापार और उद्योग मंत्री मुहम्मद मुतह्हर ने बताया है कि यमन की मंत्रियों की काउंसिल में स्वीडिश उत्पादों के देश में दाख़िले पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया गया है जिसके बाद एक कमेटी भी बना दी गयी है जो व्यापारियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ संपर्क में रहत हुए उन्हें इस फ़ैसले के क्रियान्वयन के लिए कहेगी।

यमन के व्यापार मंत्री का कहना था कि स्वीडिश उत्पादों के देश में आयात कम अवश्य हैं लेकिन उन पर प्रतिबंध इसलिए लगाई गयी है कि पवित्र क़ुरआन के अनादर के संबंध में उनके देश का आलोचनात्मक संदेश दुनिया तक पहुंच जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि बंदरगाहों पर अगर स्वीडिश उत्पाद पहुंचे तो उन्हें फ़्रीज़ कर दिया जाएगा।

ज्ञात रहे कि 28 जून को एक कट्टरपंथी स्वीडिश नागरिक ने सरकार की अनुमति के बाद पुलिस की कस्टडी में पवित्र क़ुरआन का अनादर किया जिसके बाद पूरी दुनिया से कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने रह रही हैं। (AK)

342/