AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

6 जुलाई 2023

6:19:26 pm
1377621

ब्रिटेन में बुजुर्ग भी आर्थिक संकट की चपेट में हैं।

ब्रिटेन में बढ़ती महंगाई को देखते हुए 50 से 70 साल की उम्र के बीच के 43 लाख ब्रिटिश नागरिकों को या तो कर्ज लेना पड़ रहा है या फिर अपनी उधारी से ज्यादा खर्च करने को मजबूर हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में आर्थिक हालात इस हद तक खराब हो गए हैं कि पांच में से एक बुजुर्ग ब्रिटिश को अपने दैनिक बिलों का भुगतान करने के लिए कर्ज लेने को मजबूर होना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में बढ़ती महंगाई को देखते हुए 50 से 70 साल की उम्र के बीच के 43 लाख ब्रिटिश नागरिकों को या तो कर्ज लेना पड़ रहा है या फिर अपनी उधारी से ज्यादा खर्च करने को मजबूर हैं।

ब्रिटेन की एज चैरिटी के एक सर्वेक्षण में पाया गया कि 50 वर्ष से अधिक उम्र के 13 मिलियन ब्रिटेनी या तो कर्ज में डूबे हुए हैं या उनके पास ऐसे बिल हैं जिनका भुगतान वे नहीं कर सकते।