AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

5 जुलाई 2023

5:41:50 pm
1377389

जेनिन पर इस्राईल की वहशियाना हमले की इस्लामी जगत और दुनिया भर में निंदा, ऋषि सुनक ने कहा इस्राईल को आत्म रक्षा का पूरा अधिकार!

वेस्ट बैंक में जेनिन शिविर पर इस्राईली सेना के वहशियाना हमले की इस्लामी जगत और दुनिया के स्तर पर कड़ी निंदा की जा रही है। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने इस्राईली हिंसा को हरी झंडी दिखाते हुए कहा है कि इस्राईल को आत्म रक्षा का अधिकार है।

अरब लीग ने अपनी बैठक में मांग की कि इस्राईली हमलों पर तत्काल अंकुश लगना चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवीय मामलों के कार्यालय ने जेनिन शिविर में इस्राईल की व्यापक सैनिक कार्यवाही पर अपना दुख जताया और कहा कि इस्राईल के हमले में तीन बच्चे भी मारे गए हैं। कार्यालय की प्रवक्ता ने कहा कि इस्राईल ज़मीन और हवा से हमले कर रहा है।

इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि इस्राईल जेनिन में जो कर रहा है उससे 1948 में नकबा दिवस पर होने वाली इस्राईल की हैवानियत याद आ गई है।

उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में कहा कि इस्राईल के हमले देशों की संप्रभुता पर हमले का खुला उदाहरण है। राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि अमरीका ने फ़िलिस्तीनी राष्ट्र को अपने भविष्य का फ़ैसला करने के अधिकार से वंचित करने की कोशिश की।

तुर्की के विदेशमंत्री हाकान फ़ीदान ने कहा कि जेनिन में फ़िलिस्तीनियों पर इस्राईल के हमले तत्काल बंद होने चाहिए।

अरब लीग ने अपने बयान में कहा है कि संयुक्त और द्विपक्षीय रूप से सुरक्षा परिषद और उसके सदस्यों को संदेश देना चाहिए कि फ़िलिस्तीनियों पर इस्राईल के हमले बंद करवाने के लिए तत्काल कार्यवाही हो।

अरब लीग के इंटरनेश्नल क्रिमनल कोर्ट से मांग की कि वह अपने दायित्वों का निर्वाह करे और इस्राईल के युद्ध अपराधों और मानवता के ख़िलाफ़ अपराधों की जांच करे।

फ़िलिस्तीनी विदेशमंत्रालय ने इस्राईल हमलों और हज़ारों जेनिन वासियों को विस्थापित करने पर ज़ायोनी शासन की कड़े शब्दों में निंदा की।

हमास संगठन के नेता ओसामा हमदान ने कहा कि जेनिन पर इस्राईली सेना का हमला दरअस्ल वेस्ट बैंक के इलाक़ों को ख़ाली करवाने की इस्राईली रणनीति का हिस्सा है।

सऊदी विदेश मंत्रालय ने इस्राईली हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि इस्राईली सेना द्वारा किए जाने वाले हनन को सऊदी अरब ख़ारिज करता है।