AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

5 जुलाई 2023

5:41:19 pm
1377388

जेनिन में इस्राईली सेना की भारी दरिंदगी के बाद फ़िलिस्तीनियों के हमले में इस्राईली सैनिक ढेर, इस्राईली सेना का जेनिन से बाहर निकलने का एलान

इस्राईली सेना ने एलान किया है कि वो जेनिन शिविर से बाहर निकल रही है, दूसरी ओर फ़िलिस्तीनियों ने घात लगाकर एक हमला किया जिसमें एक ज़ायोनी सैनिक मारा गया और एक घायल हो गया।

जेनिन पर इस्राईली सेना के हमले के बाद से फ़िलिस्तीन को लेकर घटनाक्रम बहुत तेज़ हो गया है। इस्राईली सेना के हमले में 13 फ़िलिस्तीनी शहीद और दर्जनों घायल हुए हैं।

फ़िलिस्तीनियों ने एलान किया कि उन्होंने इस्राईली सेना की बक्तरबंद गाड़ी को रिमोट कंट्रोल बम से निशाना बनाया जिसमें गाड़ी का अगला भाग ध्वस्त हो गया और गाड़ी पर सवार सैनिक हताहत या घायल हुए।

यह टाइगर प्रकार की बक्तरबंद गाड़ी थी। इसी तरह वुल्फ़ नाम की बक्तरबंद गाड़ी भी फ़िलिस्तीनियों के हमले का निशाना बनी।

जेनिन हास्पिटल के क़रीब फ़िलिस्तीनियों और ज़ायोनी सेना के बीच झड़प हुई जो देर तक चली, बाद में इस्राईली सैनिकों को वहां से हेलीकाप्टर के ज़रिए बाहर निकाला गया।

फ़िलिस्तीनी रेड क्रीसेंट का कहना है कि जेनिन पर ज़ायोनी सेना के हमले में अब तक 13 फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।

इस्राईली युद्धक विमानों ने जेनिन पर हमले किए हैं जिनके नतीजे में कई फ़िलिस्तीनी घायल भी हुए हैं और उनमें कुछ की हालत नाज़ुक है।

इस्राईली सेना ने रोयटर्ज़ को बताया कि उसने जेनिन में अपना बड़ा आप्रेशन अंजाम दिया है और अब वहां से बाहर निकल रही है। आप्रेशन सोमवार की सुबह शुरू हुआ था।

इस्राईली प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू ने बयान दिया कि हमारा यह आप्रेशन इकलौता आप्रेशन नहीं है बल्कि यह सिलसिला जारी रहेगा।

इस बीच इस्राईल की राजधानी तेल अबीब में एक ड्राइवर ने इस्राईलियों पर गाड़ी चढ़ा दी और चाक़ू से हमला किया जिसके नतीजे में आठ इस्राईली घायल हो गए।

इस हमले को जेनिन में इस्राईली सेना के आप्रेशन का जवाब कहा जा रहा है और यह भी अटकलें हैं कि इस प्रकार के जवाबी हमले तेज़ होंगे।

हमलावर के बारे में हमास संगठन ने कहा कि उसका नाम अब्दुल वहाब ख़लाएला था जिसकी उम्र 23 साल थी, उसे घटना स्थल पर शहीद कर दिया गया। हमास ने अपने बयान में कहा कि जेनिन में इस्राईल के हाथों जारी नरसंहार पर यह जवाबी कार्यवाही है।