AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
मंगलवार

4 जुलाई 2023

7:14:12 pm
1377138

सेना ने पांच ड्रोन मार गिराए, कुछ उड़ानों का वायुमार्ग बदलना पड़ा

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि आज मंगलवार को मॉस्को के पास पांच यूक्रेनी ड्रोनों के हमलों को नाकाम बना दिया गया। इस हमले को उसने आतंकवादी हमला करार दिया है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार चार ड्रोनों को न्यू मॉस्को क्षेत्र में हवाई सुरक्षा द्वारा रोक दिया गया था। रूसी रक्षामंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि पांचवां ड्रोन "इलेक्ट्रॉनिक युद्ध से दबा दिया गया और मॉस्को क्षेत्र के ओडिंटसोवो क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

प्राप्त समाचारों में कहा गया है कि ड्रोन हमलों के कारण कुछ उड़ानों का वायुमार्ग बदलना पड़ा। सुरक्षा कारणों से वनुकोवो हवाई अड्डे से कुछ उड़ानों को अस्थायी रूप से मार्ग बदल दिया गया है। रूस ने 12 दिनों के अंतराल के बाद कीव पर ड्रोन हमला किया।

जानकार हल्कों का मानना है कि इस युद्ध का अस्ली ज़िम्मेदार कुछ पश्चिमी देश विशेषकर अमेरिका और नाटो हैं और अगर पश्चिमी व यूरोपीय देशों विशेषकर अमेरिका का यूक्रेन को समर्थन न होता तो यह युद्ध बहुत पहले खत्म हो चुका होता है मगर ये देश यूक्रेन का व्यापक समर्थन करके और हथियारों की खेप भेजकर आग में घी डालने का काम कर हैं और युद्धरत पक्षों को भारी जानी व माली क्षति उठानी पड़ रही है। MM

342/