AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
सोमवार

3 जुलाई 2023

7:43:18 pm
1376888

पोप फ़्रांसिस ने पवित्र क़ुरआन के अनादर की निंदा की

कैथोलिक ईसाईयों के नेता पोप फ़्रांसिस ने स्वीडन में पवित्र क़ुरआन के अनादर पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है।


पवित्र क़ुरआन के अनादर पर कैथोलिक ईसाईयों के नेता पोप फ़्रांसिस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात ज़ोर देकर कही कि इस काम की अनुमति देना निंदनीय है।

पोप फ़्रांसिस ने कहा कि कोई भी किताब जिसे उसके मानने वाले पवित्र समझते हैं, वह किताब सम्मानीय होनी चाहिए और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कभी भी दूसरों को अपमानित करने के हथकंडे के रूप में प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए, इसीलिए इस प्रकार की कार्यवाही का हम खंडन करते हैं और कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हैं।

ज्ञात रहे कि पवित्र क़ुरआन के अनादर पुलिस की अनुमति मिलने के बाद स्वयं उसकी उपस्थिति में किया गया। (AK)