AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

1 जुलाई 2023

7:41:44 pm
1376383

फ़्रांस की चौथी अशांत रात, बढ़ता जा रहा है दंगों का दायरा, मरसीलिया में हिंसा, पेरिस में नगरपालिका की इमारत में आगज़नी

फ़्रांस में लगातार चौथी रात ज़बरदस्त हंगामे हुए, कई जगहों पर हिंसक झड़पें, मार पीट और लूट की घटनाएं दर्ज की गई हैं।


पेरिस में पुलिस की गोली से युवा की हत्या के बाद से दंगे भड़क उठे हैं। शुक्रवार की रात दक्षिणी फ़्रांस के मर्सीलिया में पुलिस की और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं जिसके नतीजे में दो पुलिस कर्मी घायल हुए जबकि 80 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ़तार कर लिया गया। इससे पहले भी लगभग 900 लोगों की गिरफ़तारियां हो चुकी हैं।

मर्सीलिया के मेयर ने प्रशासन से अतिरिक्त बल की मांग की है क्योंकि हालात बहुत ख़राब हो चुके हैं।

लियोन, स्ट्रसबर्ग और नानेत में भी झड़पें हुई हैं। लियोन में एक मोहल्ले को आग लगा दी गई जिसके बाद रैपिड एक्शन फ़ोर्स को हसतक्षेप करना पड़ा।

पश्चिमी शहर अंजिए में प्रदर्शनकारियों ने दर्जनों गाड़ियों को आग लगा दी। पेरस और स्ट्रसबर्ग सहित कई शहरों में लूट की घटनाएं भी हुई हैं।

अलजीरियाई मूल के 17 वर्षीय युवा की पुलिस की गोली से मौत के बाद हालात बिगड़े हैं। फ़्रांसीसी पुलिस पर आरोप है कि उसने नस्लभेदी रवैया अपनाते हुए युवा की हत्या कर दी।

पैरिस में कई सरकारी इमारतों को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया।

प्रशासन अपने बयानों से संकेत दे रहा है कि वह ताक़त का इस्तेमाल करेगा और किसी भी तरह पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है।

342/