AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

1 जुलाई 2023

7:41:12 pm
1376382

अमरीका और पश्चिम की आक्रामक नीतियों को बेअसर कर देने वाला चीन का नया क़ानून

चीन ने नया क़ानून बनाकर राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अधिकार क्षेत्र को और भी बढ़ा दिया है ताकि वो दुनिया भर में चीनी हितों की रक्षा के हर ज़रूरी क़दम उठा सकें।


यह क़ानून उन संस्थाओं और कंपनियों को सज़ा देने की बात करता है जो चीनी हितों के लिए किसीभी क़िस्म के नुक़सान की वजह बनती हों। इस क़ानून में यह नहीं बताया गया है कि वो कोन सी सीमाएं हैं जिन्हें नहीं लांघा जा सकता।

कुछ टीकाकार कहते हैं कि यह अमरीका के ख़िलाफ़ आक्रामक विदेश नीति और पुश बैक का चिन्ह है।

चीन के अख़बार ग्लोबल टाइम्ज़ का कहना है कि यह क़ानून पश्चिमी वर्चस्ववाद के ख़िलाफ़ क़ानूनी ढांचे को मज़बूत बनाने की दिशा में अहम क़दम है।

अमरीका और पश्चिमी सरकारें बार बार दूसरे देशों की कंपनियों पर पाबंदियां लगाती हैं और उन्हें सज़ाएं देती हैं जिनसे दुनिया की कंपनियों को काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ता है और बहुत से देशों के साथ उन्हें अपना व्यापार बंद करना पड़ता है।

342/