AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

24 जून 2023

12:28:58 pm
1375014

बेहद संकटमय हालात में रूसी राष्ट्रपति ने दिया बयान, कहा बग़ावत को कुचल दिया जाएगा

रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतीन ने वागनर ग्रुप की बग़ावत पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बग़ावत को कुचल दिया जाएगा।

टीवी पर प्रसारित होने वाले अपने भाषण में पुतीन ने कहा कि स्वार्थों का नतीजा ग़द्दारी के रूप में सामने आया है और यह बग़ावत पीठ में छुरा घोंपने के समान है। उन्होंने कहा कि यह रूस और हमारी जनता के लिए एक धचका है और इस तरह के ख़तरे से अपनी मातृभूमिक की रक्षा के लिए की जाने वाली कार्यवाही कठोर होगी।

पुतीन ने कहा कि वो सारे लोग जिन्होंने जान बूझ कर ग़द्दारी की राह पर क़दम रखा है, जिन्होंने बग़ावत की है, जिन्होंने ब्लैकमेलिंग और आतंकवाद का रास्ता चुना है उन्हें सज़ा दी जाएगी।

पहले रूस समर्थक कही जाने वाली वागनर फ़ोर्स ने बग़ावत कर दी है और ग्रुप के प्रमुख प्रीगज़ीन ने मांग की है कि रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शुइगो और चीफ़ आफ़ जनरल स्टाफ़ वालेरी गीरासीमोफ़ यूक्रेन के क़रीब स्थित शहर रूस्तोफ़ में उनसे मिलें जिसका कंट्रोल वागनर ने ले लिया है।

रूसी सैनिक आप्रेशन का नेतृत्व संभालने वाले डिप्टी कमांडर जनरल सर्गेई सर्वोकीन ने वागनर ग्रुप से कहा कि वे राष्ट्रपति पुतीन की बात मानें और रूसी कमांडरों के निर्देश पर अमल करें और अपने अड्डों पर वापस चले जाएं।

342/