AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

21 जून 2023

10:44:11 am
1374529

दाइश का बड़ा बयान, तालेबान सरकार कुछ ही दिन की मेहमान है!

आतंकवादी संगठनों पर निगाह रखने वाली संयुक्त राष्ट्र संघ की समिति ने अफ़ग़ानिस्तान के लिए इस्लामिक स्टेट ऑफ़ खुरासान आईएसकेपी को सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन क़रार दिया है।

उधर इस आतंकवादी संगठन ने खुरासान वॉइस नाम की अपनी पत्रिका में कहा है कि दाइश के सदस्य अब अफ़ग़ानिस्तान के चप्पे-चप्पे पर मौजूद हैं।

दाइश की ओर से जारी बयान में कहा गया है हमने तालेबान को चारों तरफ़ से घेर लिया है, आने वाले दिन उसके लिए वास्तव में डरावने हैं। जो लोग दाइश का समर्थन कर रहे हैं उनके लिए ख़ुशख़बरी है।

संयुक्त राष्ट्र संघ की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आईएसकेपी नामक इस आतंकवादी संगठन ने अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान सरकार बनने के बाद से 190 आत्मघाती हमले किए हैं।

इस आतंकवादी संगठन ने बिना डरे हुए तालेबान सरकार की सबसे खतरनाक बटालियन बद्री-313 और सिराजुद्दीन हक़्क़ानी गुट को अनेक धमकी भरे पत्र भेजे हैं, जिसमें उन्हें खतरनाक नतीजे भुगतने की धमकी दी गई है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस आतंकवादी संगठन ने 2022 में सिराजुद्दीन हक़्क़ानी और मुल्ला याक़ूब की हत्या करने की भी कोशिश की। हालांकि तालिबान ने यूएन की रिपोर्ट में आईएसकेपी द्वारा 190 आत्मघाती हमले किए जाने का खंडन किया है।

तालेबान सरकार ने इस आतंकी समूह के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त सफ़ाई अभियान छेड़ रखा है और इसके तहत उसके अनेक ठिकानों को नष्ट कर दिया है और अनेक बड़े आतंकवादियों को मार गिराया है। इसके बावजूद इस आतंकवादी संगठन का खतरा कम नहीं हुआ है। यह संगठन लगातार तालेबान सरकार के लिए जबरदस्त खतरा बना हुआ है। (AK)

342/