AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

21 जून 2023

10:42:43 am
1374527

रूस ने दी धमकी, कहा अगर ऐसा हुआ तो अमरीका और ब्रिटेन भी यूक्रेन युद्ध में घसीटे जायेंगे

रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाया है कि वह लंबी दूरी के अमरीकी और ब्रिटिश मिसाइलों से क्रीमिया पर हमला करने की योजना बना रहा है।

रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने मंगलवार को सैन्य अधिकारियों की एक बैठक में चेतावनी दी कि अगर ऐसा हुआ तो अमरीका और ब्रिटेन भी इस लड़ाई में शामिल हो जायेंगे।

शोइगू का कहना था कि मॉस्को के पास यह जानकारी है कि यूक्रेन, अमरीका और ब्रिटेन के लंबी दूरी के क्रूज़ मिसाइलों से क्रीमिया पर हमला करने की योजना बना रहा है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे विशेष सैन्य अभियान के क्षेत्र के बाहर इन मिसाइलों के इस्तेमाल का मतलब होगा कि अमरीका और ब्रिटेन पूरी तरह इस लड़ाई में घसीटे जाएंगे और यूक्रेन में निर्णय लेने वाले केंद्रों के ख़िलाफ़ तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

रूस ने एक जनमत संग्रह के बाद 2014 में क्रीमिया का विलय कर लिया था, जिसे वह अब अपना अभिन्न अंग मानता है।

शोइगू ने कहा कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने 4 जून से रूसी ठिकानों पर 263 हमले किए हैं, लेकिन हमारे सशस्त्र बलों का धन्यवाद कि जिन्होंने इन सभी हमलों को निष्क्रिय बना दिया और दुश्मन को उसके लक्ष्यों में सफल नहीं होने दिया। msm

342/