AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
मंगलवार

20 जून 2023

9:06:33 am
1374202

अमरीकी विदेश मंत्री की बीजिंग यात्रा के आख़िरी दिन क्या क्या हुआ? चीनी राष्ट्रपति से मिले ब्लिंकन, शी जिनपिंग ने आपसी सहयोग के क्षेत्र दिखाए

बीजिंग की यात्रा पर पहुंचे अमरीका के विदेश मंत्री ने सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की। यह उनकी बीजिंग यात्रा का आख़िरी दिन था। यात्रा दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव और मतभेद को रोकने के उद्देश्य से हुई।

वर्ष 2018 के बाद यह पहला मौक़ा है कि अमरीका के विदेश मंत्री ने चीनी राष्ट्रपति से मुलाक़ात की है। यह मुलाक़ात अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन से चीनी राष्ट्रपति की मुलाक़ात का रास्ता साफ़ कर सकती है।

शी जिनपिंग ने अमरीकी विदेश मंत्री से अपनी मुलाक़ात को बहुत सार्थक क़रार दिया और कहा कि कई निर्धारित विषयों पर दोनों पक्षों के बीच सहमति के पहलुओं की ओर प्रगति हुई है।

उन्होंने कहा कि दो देशों के बीच संपर्क हमेशा पारस्परिक सम्मान और निष्ठा के आधार पर होना चाहिए और एंटोनी ब्लिंकन की यात्रा चीन और अमरीका के संबंधों में स्थिरता पैदा करने में मददगार साबित होगी।

आख़िरी लम्हों में अमरीकी विदेश मंत्री की चीनी राष्ट्रपति से मुलाक़ात का एलान किया गया जिसे दोनों देशों के बीच जारी तनाव कम करने के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है और इससे यह भी संकेत मिलता है कि बीजिंग को तनाव कम करने में दिलचस्पी है जबकि अमरीका अपनी आदत के मुताबिक़ तनाव बढ़ा रहा है।

ब्लिंकन ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन का यह मानना है कि अमरीका और चीन पर ज़िम्मेदारी है कि अपने आपसी संबंधों को ज़िम्मेदारी से चलाएं और अमरीका चीन के साथ संवाद और सहयोग का प्रयास कर रहा है।

ब्लिंकन ने कहा कि हम चीन को यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारा चीन से संबंध तोड़ने का इरादा नहीं है लेकिन अपने हितों के साथ हम कोई समझौता नहीं करेंगे।

अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा कि हम यूक्रेन में स्थायी शांति के संदर्भ में चीन के प्रस्ताव का स्वागत करते हैं और चीन ने वादा किया है कि यूक्रेन के ख़िलाफ़ जंग में वो रूस को कोई मदद नहीं देगा लेकिन फिर भी यह संभावना है कि चीनी कंपनियां इस तरह का क़दम उठा सकती हैं।

ब्लिंकन ने कहा कि अमरीका ताइवान की आज़ादी का समर्थन नहीं करता बल्कि इस मामले का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है।

अमरीकी विदेश मंत्री ने यह दावा भी किया कि उनका देश चीन की अर्थ व्यवस्था को नुक़सान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं रखता।

342/