AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
मंगलवार

20 जून 2023

8:59:59 am
1374194

दक्षिणी यूक्रेन के इलाक़ों पर बरसे रूसी मिसाइल, ज़ेलेन्स्की ने कहा रूसी नागरिक अपने इलाक़े ख़ाली करने की तैयारी करें

दक्षिणी यूक्रेन के इलाक़ों पर रूसी मिसाइलों का बड़ा हमला हुआ है जबकि दूसरी ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर ज़ेलेन्स्की ने कहा है कि रूसी नागरिक उन इलाक़ों से जाने की तैयारी कर लें जिन्हें रूस ने उनके कथनानुसार क़ब्ज़े में ले लिया है।

यूक्रेन के ओदीसा और ज़ाबारोजिया इलाक़ों पर रूस का भीषण मिसाइल हमला हुआ। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि धमाकों की कई आवाज़ें गूंजीं जिनमें एयर डिफ़ेंस सिस्टम से फ़ायर होने वाले मिसाइलों के धमाके भी शामिल हैं।

ज़ाबारोजिया पर रूस ने एस-300 मिसाइल डिफ़ेंस सिस्टम के मिसाइलों से हमला किया और वहां भी कई धमाके सुनाई दिए।

यूक्रेन की सेना का कहना है कि रूस ने रविवार को कम से कम 40 हवाई हमले और 60 मिसाइल हमले किए।

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी नागरिकों को धमकी दी है कि वो उनके शब्दों में यूक्रेन के इलाक़ों से बाहर निकलें जिन पर रूस ने क़ब्ज़ा कर रखा है।

इस समय दक्षिणी यूक्रेन के इलाक़ों में लड़ाई बहुत तेज़ है और पश्चिमी मीडिया जो यूक्रेन का खुलकर समर्थन कर रहा है अपनी रिपोर्टों में दोनों पक्षों को भारी नुक़सान पहुंचने की बात कर रहा है।

इस बीच रूस और यूक्रेन के अधिकारियों की ओर बयानबाज़ी भी जारी है। रूस ने कहा है कि उसने यूक्रेन के भीतर पैट्रियट मिसाइल ढाल सिस्टम को ध्वस्त कर दिया है वहीं वोलोदमीर ज़ेलेन्स्की ने दावा किया है कि पेट्रियट सिस्टम सारे रूसी मिसाइलों को ध्वस्त कर रहा है।

342/