AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
गुरुवार

15 जून 2023

3:35:30 pm
1373285

चीन में लहराया फ़िलिस्तीनी झंडा, महमूद अब्बास का भव्य स्वागत करके जिनपिंग ने अमेरिका और इस्राईल को दिया ख़ास संदेश

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 14 जून को दोपहर बाद जन वृहद भवन में चीन की राजकीय यात्रा कर रहे फ़िलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास के साथ वार्ता की। जिनपिंग ने महमूद अब्बास की फिर एक बार चीन यात्रा का स्वागत किया।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि पिछले साल के अंत में सऊदी अरब के रियाज़ में दोनों नेताओं ने एक साथ पहले चीन-अरब देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। अब इस साल फ़िलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख से मुलाक़ात करके उन्‍हें काफ़ी अच्‍छा लग रहा है। जिनपिंग ने बताया कि महमूद अब्‍बास ने उन्‍हें मार्च में चिट्ठी भेजकर तीसरी बार राष्‍ट्रपति बनने की बधाई दी थी। जिनपिंग ने इसके साथ ही कहा कि महमूद अब्‍बास इस साल चीन की यात्रा करने वाले अरब देश के पहले नेता बन गए हैं। इससे साफ है कि चीन-फ़िलिस्तीन संबंध एक उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने बल देकर कहा कि चीन और फ़िलिस्तीन आपसी विश्वास करने और आपसी समर्थन देने वाले अच्छे दोस्त और अच्छे साझेदार हैं। चीन फ़िलिस्तीन मुक्ति संगठन और फ़िलिस्तीन राज्य को मान्यता देने वाले पहले देशों में से एक है।

जिनपिंग के मुताबिक़ चीन हमेशा के लिए फ़िलिस्तीन की जनता को अपने वैध राष्ट्रीय अधिकारों की बहाली का समर्थन देता है। उनका कहना था कि दुनिया में बड़े बदलाव और पश्चिमी एशिया की स्थिति में मौजूद नए परिवर्तन के सामने चीन फ़िलिस्तीन के साथ समन्वय और सहयोग को मज़बूत करना चाहता है। साथ ही फ़िलिस्तीन मामले का जल्द ही व्यापक, निष्पक्ष और स्थाई समाधान को बढ़ावा देना चाहता है। दोनों नेताओं ने एक साथ चीन और फ़िलिस्तीन के बीच रणनीतिक साझेदार संबंधों की स्थापना करने की घोषणा की। यह दोनों देशों के संबंधों के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बनेगा। चीन इस मौक़े से लाभ उठाकर फ़लस्तीन के साथ व्यापक रूप से विभिन्न क्षेत्रों के मैत्रीपूर्ण सहयोग को बढ़ावा देना चाहता है। बता दें कि फ़िलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास तीन दिवसीय दौरे पर बीजिंग पहुंचे हैं। बीजिंग में ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में पूरे सैन्य सम्मान के साथ फ़िलिस्तीनी नेता का स्वागत किया गया। (RZ)


342/