AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
गुरुवार

15 जून 2023

3:33:40 pm
1373282

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को फिर दिया बैलिस्टिक मिसाइल से जवाब!

उत्तर कोरिया द्वारा नए-नए हथियारों के परीक्षणों का सिलसिला लगातार जारी है। जापानी मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, उत्तर कोरिया ने गुरुवार को संभावित बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करके अपने पड़ोसी देश जापान और दक्षिण कोरिया की नींद उड़ा दी। इस बीच जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके इस मिसाइल परीक्षण की जानकारी दी है। मिसाइल ने समुद्र में उतरने से पहले क़रीब 1,000 किलोमीटर तक उड़ान भरी। जापानी सरकार ने मिसाइल को लॉन्च को "गंभीर, उत्तेजक कार्य" के रूप में निंदा की और उत्तर कोरिया से अपने मिसाइल परीक्षणों को रोकने का आग्रह किया।

गुरुवार को लॉन्च की गई मिसाइल के बारे में माना जा रहा है कि यह एक नए प्रकार की बैलिस्टिक मिसाइल है जो अमेरिका तक पहुंचने में सक्षम हो सकती है। इस बीच उत्तर कोरिया द्वारा किए गए नए बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद दक्षिण कोरिया की सेना हाई अलर्ट पर आ गई है। बता दें कि यह माना जा रहा है कि अमेरिका के साथ मिलकर दक्षिण कोरिया द्वारा किए गए लाइव फायर ड्रिल का विरोध जारी रखते हुए उत्तर कोरिया ने इस बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण किया है। (RZ)

342/