AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

14 जून 2023

1:07:14 pm
1372999

परमाणु हमले से इनकार नहीं किया जा सकताः बेलारूस

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने साफ कहा है कि आक्रामकता की स्थिति में परमाणु हमले से इनकार नहीं किया जा सकता।

बेलारूसी की टेलीग्राफ एजेंसी की खबर के अनुसार अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने साफ कह दिया है कि आक्रामकता की स्थिति में देश परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से नहीं हिचकेगा।

रूस की तास समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको का कहना है कि रूसी सामरिक परमाणु हथियारों को "कुछ दिनों" में बेलारूसी क्षेत्र में भौतिक रूप से तैनात किया जाएगा जबकि इससे पहले लुकाशेंको ने यह भी कहा था कि बेलारूस में रूसी सामरिक परमाणु हथियारों की तैनाती "संभावित हमलावरों को हतोत्साहित करने के लिए एक निवारक" की तरह है।

इसी बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि आगामी 7-8 जुलाई को विशेष भंडारण सुविधाएं तैयार होने के बाद मास्को बेलारूस में सामरिक परमाणु हथियारों की तैनाती शुरू कर देगा। रूस के इस कदम से परमाणु युद्ध के साथ विश्व युद्ध का खतरा भी बढ़ रहा है।

ज्ञात रहे कि बहुत से जानकार हल्के इस प्रकार के बयान को यूक्रेन पर दबाव बनाने की रणनीति का भाग मान रहे हैं। MM

342/