AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
गुरुवार

18 मई 2023

9:30:10 am
1366749

यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ और दूसरे शहरों पर फिर बरसे रूसी मिसाइल, चीन के राजदूत ने ज़ेलेन्स्की से की मुलाक़ात

यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ और दूसरे शहरों में गुरुवार तड़के भी अफ़रा तफ़री मच गई जब रूसी मिसाइलों की बरसात हुई।

यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि कैस्पियन सागर के भीतर से रूसी युद्धपोतों से क्रूज़ मिसाइल फ़ायर किए गए।

यूक्रेन की सेना ने एक बयान में कहा कि नगर वासियों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित ठिकानों में शरण लें।

कीएफ़ पर कई मिसाइल हमले हुए और हमले के दौरान अलग अलग जगहों पर गिरने वाले मल्बे से आग लग गई।

कीएफ़ के मेयर का कहना है कि एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में आग लग गई है।

यूक्रेन की सेना का कहना है कि वेनीत्सिया शहर पर भी क्रूज़ मिसाइलों से हमला किया गया है जिसके बाद देश के अलग अलग भागों में जनता को एलर्ट कर दिया गया है।

सोमवार की रात यूक्रेन की राजधानी पर बड़ी जटिल हवाई हमला हुआ था। यूक्रेन के अधिकारियों का कहना था कि यह बिल्कुल अलग प्रकार का हमला था जिसके दौरान यूक्रेन के एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने रूस के छह किंजल मिसाइलों को मार गिराया था। रूस का कहना है कि किंजल मिसाइल मार गिराने के बारे में यूक्रेन की सरकार का दावा ग़लत है।

इस बीच चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यूरोपीय और एशियाई मामलों में चीन के विशेष दूत ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर ज़ेलेन्स्की से कीएफ़ में मुलाक़ात की है। मंत्रालय ने अपने  बयान में कहा कि चीन और यूक्रेन इस बात पर सहमत हुए हैं कि दोनों देश अपने हितों की हिफ़ाज़त के लिए आपसी सहयोग जारी रखेंगे। बयान में यह भी कहा गया है कि चीन ने यूक्रेन में शांति वापस लाने के लिए बड़ी कोशिशों की हैं और आइंदा भी करता रहेगा।

342/