AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

17 मई 2023

9:56:27 am
1366457

अगर जीत गया तो सारे चुनावी वादे पूरे करूंगाः अर्दोग़ान

रजब तैयब अर्दोग़ान मतदाताओं को रिझाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

अर्दोग़ान कहते हैं कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के दूसरे चरण में यदि वे जीत जाते हैं तो जितने भी चुनावी वादे उन्होंने किये हैं उनको पूरा करेंगे।तुर्किये में दूसरे चरण का राष्ट्रपति पद का चुनाव 28 मई 2023 को आयोजित होगा। 

तुर्किये के वर्तमान राष्ट्रपति ने चुनाव के संबन्ध में आयोजित एक टेलिविज़न कार्यक्रम में भाग लेते हुए इस देश की जनता से वादा किया है कि अगले चरण के चुनाव में अगर उनको बहुमत मिलता है तो ईश्वर की कृपा से सारे चुनावी वादों को वे एक-एक करके पूरा करेंगे।  अर्दोग़ान ने कहा कि वे जल्द ही देश के भूकंपग्रस्त क्षेत्रों की भी यात्रा करेंगे।

वैसे अर्दोग़ान पहले ही राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी जीत का दावा कर चुके हैं।  इससे पहले उन्होंने कहा था कि चुनाव के दूसरे चरण में उनका गठबंधन ही विजयी होगा। 

 इसी बीच तुर्किये के चुनाव आयोग ने बताया है कि संसदीय चुनाव मे अर्दोग़ान का समर्थन करने वाले दलों ने बहुमत हासिल कर लिया है।  तुर्किये के राष्ट्रपति चुनाव में इस देश के वर्तमान राष्ट्रपति अर्दोग़ान को 49.5 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वदवी कमाल क़िलीचदार ओग़लू ने 44.89 प्रतिशत वोट हासिल किये। 

रजब तैयब अर्दोग़ान पिछले दो दशकों के दौरान तुर्किये में सत्ता के शीर्ष पर रहे हैं।  राजनीतिक टीकाकार मानते हैं कि अर्दोग़ान की इच्छा अब भी तुर्किये में सत्ता के शीर्ष पर बने रहने की ही है।

342/