AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
मंगलवार

16 मई 2023

12:33:16 pm
1366179

चुनाव में हम ही जीतेंगेःअर्दोग़ान का दावा

रजब तैयब अर्दोग़ान ने तुर्किये के राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी जीत का दावा किया है।

उन्होंने कहा है कि चुनाव के दूसरे चरण में उनका गठबंधन ही विजयी होगा। अर्दोग़ान ने कल रात अपने एक संबोधन में कहा है कि 28 मई को दूसरे चरण के मतदान में उनका गठबंधन की जीतेगा। 

तुर्किये में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में रजब तैयब अर्दोग़ान के मुक़ाबले में दो प्रत्याशी मैदान में हैं।  कमाल क़लीचदार ओग़लू और सीनाऊग़ान।  इन चुनाव में किसी भी नेता को बहुमत हासिल नहीं हो सका है जिसके कारण दूसरे चरण का मतदान 28 मई 2023 को आयोजित होगा।

हालांकि अर्दोग़ान का दावा है कि तुर्किये की जनता उनको और उनके गठबंधन को पसंद करती है किंतु हालिया राष्ट्रपति पद के चुनाव में उनको बहुमत हासिल नही हो पाया। 

तुर्किए में राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन को 49.04 फ़ीसदी वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कमाल क़िलिचदार ओग़लू को 45 फ़ीसदी वोट ही प्राप्त हुए।  इस प्रकार से कोई भी प्रत्याशी बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया।

अर्दोगान को वर्षों बाद चुनावों में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, जहां उनके प्रतिद्वंद्वी ने विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करते हुए उन्हें कड़ी टक्कर दी।  इसी बीच अर्दोग़ान को कड़ी टक्कर देने वाले प्रत्याशी कमाल किलिचदारोगलू ने दावा किया है कि 28 मई को होने वाले मतदान के नतीजे उनके ही पक्ष में आएंगे इस प्रकार से तुर्किये के अगले राष्ट्रपति वही बनेंगे।

तुर्किये के वर्तमान राष्ट्रपति अर्दोग़ान को इस समय देश में कई प्रकार की समस्याओं का सामना है।  तुर्किये में राष्ट्रपति पद का काल 5 वर्षों का होता है।  वहां पर राष्ट्रपति को काफी अधिकार हासिल हैं। 

342/