AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
सोमवार

8 मई 2023

9:58:01 am
1363755

बाख़मोत के मोर्चे पर बहुत तेज़ी से बदल रहे हैं हालात, रूस वागनर फ़ोर्स की मांग पर हथियार की भारी सप्लाई के लिए तैयार!

रूस ने बाख़ूमोत से पीछे हट जाने की वागनर फ़ोर्स के कमांडर की धमकी के बाद एलान किया है कि वह यूक्रेनी सेना से लड़ रहे इन लड़ाकों की ज़रूरी हथियारों की सप्लाई शुरू कर रहा है।

वागनर के कमांडर यौगीनी ब्रीगोजीन ने चेतावनी दी थी कि अगर रूसी सेना ने उनकी ज़रूरत के हथियार नहीं दिए तो वह अपने लड़ाकों को बाख़मोत से बाहर निकालने पर मजबूर हो जाएंगे।

एक आडियो बयान में उन्होंने कहा था कि आप आज ही संकल्प कीजिए कि हमारी ज़रूरत का हथियार हमें सप्लाई करेंगे। उनको शिकायत थी कि उन्हें लड़ाई में ज़रूरत के हथियार नहीं मिल रहे हैं इसलिए उन्हें जानी नुक़सान से बचने के लिए अपने सैनिकों को मोर्चे से पीछे खींचना पड़ सकता है।

कमांडर का कहना था कि शत्रु के हथियारों और सिस्टमों को नष्ट किए बग़ैर और उस पर क़ाबू पाए बिना हमलों को जारी रख पाना संभव नहीं है।

रविवार को कमांडर का बयान आया है कि उन्हों मास्को से यह आश्वासन मिल गया है कि ज़रूरत के सारे हथियारों की सप्लाई की जाएगी।

वहीं यूक्रेन की ओर से एक बड़ा डेवलप्मेंट यह हुआ है कि यूक्रेन की सेना ने रूस के सुपर सोनिक मिसाइलों को रोकने के लिए पैट्रियट मिसाइलों का प्रयोग शुरू कर दिया है।

342/