AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

6 मई 2023

10:50:57 am
1363150

फ़्रांसीसी सांसदों की गहरी चिंता, इस्राईल पर खुलकर टिप्पणा करने की इजाज़त नहीं है

फ़्रांस के सांसदों की इस बात पर नई चर्चा शुरू हो गई है कि उनके पास इस्राईल पर खुलकर टिप्पणी करने की ताक़त नहीं है।

मीडिया पार्ट नाम की वेब साइट ने कई फ़्रांसीसी सांसदों की इस चिंता का उल्लेख किया है कि उन्हें इस्राईल की आलोचना करने का अधिकार नहीं है। हाल ही में फ़्रांस की संसद में फ़िलिस्तीनी ज़मीनी पर यहूदी बस्तियों के निर्माण के मुद्दे पर बड़ी ज़ोरदार बहस हुई थी जिसके बाद सांसदों को यह शिकायत है कि उनके बोलने पर रोक लगाई जा रही है।

इस्राईल के अपारथाइड सिस्टम के खिलाफ़ एक निंदा प्रस्ताव फ़्रांस की संसद के पटल पर रखा गया था जो पास नहीं पाया लेकिन यह बात पूरे फ़्रांस में चर्चा का विषय बनी कि इस्राईल की ग़ैर क़ानूनी और ज़ालेमाना गतिविधियां अब इतनी बढ़ गई हैं कि इस्राईल के समर्थकों के लिए भी चुप रह पाना मुश्किल हो रहा है।

प्रस्ताव तैयार करने वाले सांसद जान पोल्ज़ लोकूक का कहना था कि हम इस्राईल के समर्थक हैं लेकिन इस्राईल की विस्तारवादी नीतियों से सहमत नहीं हैं।

फ़्रांसीसी सांसदों की अब यह कोशिश है कि इस्राईल से इम्पोर्ट किए जाने वाले उत्पादों पर प्रतिबंध को मान्यता दिलवाएं।

मीडिया पार्ट का कहना है कि इमैनुएल मैक्रां सरकार ने देश के भीतर इस्राईल की नीतियों पर किसी भी तरह की बहस को दबाने के लिए योजनाबद्ध तरीक़े से काम किया है। सांसदों का कहना है कि बेशक फ़्रांस इस्राईल की आंतरिक नीतियों में हस्तक्षेप न करे लेकिन इस्राईल की विस्तारवादी नीतियों की निंदा करने का अधिकार तो ज़रूर होना होना चाहिए।

342/