AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
मंगलवार

2 मई 2023

2:06:37 pm
1362015

फ़्रांसः मज़दूर दिवस पर राष्ट्रपति मैक्रां के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों के दौरान भीषण झड़पें

फ़्रांस में मई दिवस पर राष्ट्रपति मैक्रां के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों से सुरक्षा फ़ोर्सेज़ की भीषण झड़पें हुई हैं।

इमैनुएल मैक्रां की पेंशन सुधार नीति के ख़िलाफ़ हज़ारों की संख्या में लोग सड़कों पर निकल पड़े। पहले से ही अनुमान था कि मज़दूर दिवस पर फ़्रांस में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन होंगे। पेंशन सुधार बिल के ख़िलाफ़ महीनों तक फ़्रांस में हड़तालें हुईं मगर इसके बावजूद मैक्रां ने पिछले महीने रिटायरमेंट की उम्र 62 से बढ़ाकर 64 करने वाले क़ानून पर हस्ताक्षर कर दिए।

मीडिया का कहना है कि पेरिस में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर गोले फेंके और बैंकों और स्टेट एजेंट्स जैसे कारोबारी संस्थाओं की खिड़कियां तोड़ दीं जबकि सुरक्षा बलों ने आंसू गैस और वाटर कैनन से जवाब दिया।

पैरिस पुलिस ने एएफ़पी को बताया कि मोलोटोफ़ काकटेल की चपेट में आकर एक पुलिसकर्मी का हाथ और चेहरा बुरी तरह झुलस गया। पुलिस ने बताया कि केवल राजनधानी में अब तक 46 लोगों को गिरफ़तार किया गया है।

पैरिस की अदालत की तरफ़ से अलग अलग मनवाधिकार संगठनों की ड्रोन इस्तेमाल होने की अर्ज़ी रद्द किए जाने के बाद पुलिस को ड्रोन इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई

पत्रकारों ने बताया कि नाइटिस शहर में प्रदर्शनकारियों ने मिसाइल फेंका जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस की शेलिंग की।

गृह मंत्री ने ट्वीटर पर अपने बयान में कहा कि पेरिस, लियोन और नाइटीस में अधिकतर प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण रहे मगर पुलिस को कुछ जगहों पर ग़ुंडों का सामना करना पड़ा जो एक मक़सद के साथ आए थे, उनका मक़सद पुलिस वालों को मारना और संपत्तियों पर हमला करना था।

प्रदर्शनकारियों ने दक्षिणी शहर मारसीली में लग्जरी इंटरकांटीनेंटल होटल पर कुछ समय के लिए क़ब्ज़ा कर लिया, गमलों को तोड़ दिया और फ़र्नीचर को नुक़सान पहुंचाया।

युनियनों का कहना है कि मज़दूर दिवस पर पूरे फ़्रांस में 23 लाख लोगों ने प्रदर्शनों में भाग लिया जिनमें साढ़े पांच लाख प्रदर्शनकारी पेरिस में निकले।

342/