AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शुक्रवार

7 अप्रैल 2023

7:54:15 pm
1356749

जायोनी सैनिकों ने नमाज़ियों पर हमला करके अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया, इस्राईल क्षेत्र को तबाही की ओर ले जा रहा हैः जार्डन

जार्डन के विदेशमंत्री ऐय्यन अस्सदफ़ी ने कहा है कि उनका देश चिंता के साथ मस्जिदुल में होने वाले परिवर्तनों पर नज़र रखे हुए है और हिंसा केवल हिंसा में वृद्धि का कारण बनेगी।

फार्स न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार उन्होंने अलजज़ीरा के साथ साक्षात्कार में कहा कि जायोनी शासन अपनी कार्यवाहियों से क्षेत्र को तबाही की ओर ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि जार्डन चिंता के साथ मस्जिदुल अक्सा की घटनाओं पर नज़र रखे हुए है और जायोनी शासन ने इस पवित्र स्थल में नमाज़ियों पर जो हमला किया उसका कोई औचित्य नहीं है।

एय्मन अस्सफदी ने कहा कि हिंसा केवल हिंसा का कारण बनेगी और जार्डन हिंसा को रोकने के लिए जो कर सकता है करेगा परंतु केवल जार्डन का प्रयास काफी नहीं है और इन हालात को यानी अतिग्रहण को समाप्त कराने के लिए विश्व समुदाय को गम्भीरता से प्रयास करना चाहिये।

उन्होंने कहा कि आजकल मस्जिदु अक्सा में जो घटनायें हो रही हैं उसका कारण इस विवाद के राजनीतिक समाधान का न होना है। इसी प्रकार जार्डन के विदेशमंत्री ने कहा कि अतिग्रहणकारी सैनिकों ने मस्जिदुल अक्सा में नमाज़ियों पर हमला करके अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया। जायोनी सैनिकों ने बुधवार की सुबह को मस्जिदुल अक्सा के प्रांगण में हमला करके नमाज़ियों को एसी स्थिति में मारा -पीटा जब इस पवित्र स्थल के प्रबंधन की ज़िम्मेदारी जार्डन सरकार की है।

जार्डन के विदेशमंत्री ने मस्जिदुल अक्सा में वक्फ बोर्ड की ओर से जार्डन से संबंधित 70 रक्षकों की उपस्थिति की ओर संकेत किया और कहा कि ये खाली हाथों रक्षक उन सैनिकों के मुकाबले में कुछ नहीं कर सकते जो सशस्त्र हैं।

ज्ञात रहे कि अतिक्रमणकारी जायोनी सैनिकों ने बुधवार को आधी रात के बाद मस्जिदुल अक्सा पर हमला करके नमाज़ियों को मारा- पीटा और इस हमले में 400 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार कर लिया और दसियों नमाज़ियों को घायल कर दिया।

जायोनी सैनिकों के इस हमले की जो तस्वीरें प्रकाशित हुई हैं उससे विश्व के संचार माध्यमों में यह मामला काफी ज़ोर पकड़ गया है और सऊदी अरब, मिस्र, कतर और जार्डन सहित कई देशों ने इसकी भर्त्सना की है। MM

342/