AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

7 अप्रैल 2023

5:24:52 pm
1356673

ज़ायोनियों का मस्जिदे अक़्सा में नमाज़ियों पर हमला, सैंकड़ों नमाज़ी घायल, 500 से अधिक किए गिरफ्तार।

स्थानीय लोगों ने खबर देते हुए कहा कि आज सुबह ज़ायोनी बलों ने एतिकाफ कर रहे और मस्जिद में नमाज़ अदा करने आए लोगों पर बरबरा हमला करते हुए आंसू गैस के गोले दाग़े। ज़ायोनी बलों के साथ हुई झड़प में कम से कम 50 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं जबकि 500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ज़ायोनी सेना ने मस्जिदे अक़्सा में नमाज़ अदा कर रहे मुसलमानों पर हमला करते हुए कम से कम 500 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 50 से ज़्यादा लोग इस्राईल के इन वहशियाना हमलों में ज़ख़्मी हुए हैं। 

स्थानीय लोगों ने खबर देते हुए कहा कि आज सुबह ज़ायोनी बलों ने एतिकाफ कर रहे और मस्जिद में नमाज़ अदा करने आए लोगों पर बरबरा हमला करते हुए आंसू गैस के गोले दाग़े। ज़ायोनी बलों के साथ हुई झड़प में कम से कम 50 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं जबकि 500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

रिपोर्ट के मुताबिक़ ज़ायोनी पुलिस बल ने मस्जिदे अक़्सा में एतेकाफ़ कर रहे लोगों और नमाज़ियों पर हमला बोलते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ज़ायोनी बलों की इस हरकत की मुख़ालेफ़त करने वालों पर जमकर बल प्रयोग किया गया हालात बहुत संगीन हैं किसी भी वक़्त यह झड़प इलाक़े में खतरनाक संघर्ष का रूप ले सकती है। 

पलेस्टाइन इनफार्मेशन सेंटर के मुताबिक़ ज़ायोनी सेना ने मस्जिद के शीशों को तोड़ दिया और वहां की बिजली पानी बंद करते हुए एतेकाफ़ कर रहे लोगों को मस्जिद से निकलने के लिए मजबूर कर दिया। फिलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार ज़ायोनी सेना ने नमाज़ियों को मस्जिद से निकालने के लिए मस्जिद के अंदर आंसू गैस के गोले भी छोड़े। मस्जिदे अक़्सा के आस पास के इलाक़े की विस्फोट हालात की जानकारी देते हुए ज़ायोनी समाचार पत्र यदीऊत अहारोनोत ने कहा कि हालात बेहद तनावपूर्ण है।

फ़िलिस्तीनी हेलाले अहमर (रेडक्रॉस सोसाइटी) ने खबर देते हुए कहा कि मस्जिद के अंदर ज़ायोनी सैनिकों की ओर से किए गए इन वहशी हमलों में बड़ी संख्या में फ़िलिस्तीनी नमाज़ी घायल हुए हैं। घायलों को अल-अक्सा मस्जिद से ले जाने के लिए हमारी कई एंबुलेंस भेजी गई हैं लेकिन ज़ायोनी सेना जख्मियों की मदद के लिए चिकित्सा कर्मियों को भी अंदर जाने की इजाज़त नहीं दे रही। 

वहीँ अल जज़ीरा ने खबर देते हुए कहा है कि मस्जिदे अक़्सा पर नमाज़ियों पर हमले के बाद ज़ायोनी सेना मस्जिद से ही लगे एक अस्पताल पर भी हमला बोला। 

बता दें कि यहूदियों का एक हफ्ते चलने वाला त्यौहार पासोवर आज शाम से शुरू हो रहा है। फिलिस्तीनी रहनुमाओं ने इन दिनों में ज़ायोनी उन्मादियों की ओर से हिंसक कार्रवाईयों को लेकर चेतवानी जारी की थी। 

वहीँ इस्राईल की इन हरकतों ने एक बार फिर इस्लामी जगत और मुस्लिम देशों को इस्राईल के खिलाफ मुखर कर दिया है। सऊदी अरब ने इन हमलों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हम मज़हबी मक़ामात और धार्मिक केंद्रों पर हमले और फिलिस्तीनी नमाज़ियों की गिरफ़्तारी की इन हरकतों की निंदा करते हैं और इस्राईल की यह ज़लील हरकत धार्मिक स्थानों और दीनी मुक़द्देसात के सम्मान के लिए बनाए गए इंटरनेशनल क़ानूनों का घोर उल्लंघन है। 

इस्राईल की यह हरकतें फिलिस्तीन विवाद के शांतिपूर्ण समाधान और शांति की कोशिशों को कमज़ोर करेंगी हम फिलिस्तीन के खिलाफ अतिक्रमण को खत्म करने के अपने रुख पर क़ाएम हैं। 

फिलिस्तीन और इस्राईल में हालिया तनाव को कम करने में अमेरिका के साथ साथ रहे जॉर्डन और मिस्र ने भी अलग अलग बयान जारी करते हुए इस्राईल को आड़े हाथों लिया है।