AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

7 अप्रैल 2023

5:20:00 pm
1356672

मस्जिदे अक़्सा में एतेकाफ़ कर रहे नमज़ियों पर ज़ायोनी सेना द्वारा बर्बर हमले। सिक्योरिटी कौंसिल की इमरजेंसी मीटिंग

अल क़ुद्स ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि ज़ायोनी आतंकियों ने नमाज़ और इबादत में मसरूफ फिलिस्तीनी लोगों को निशाना बनाते हुए बर्बर हमले किये और उन को निशाना बनाते हुए आंसू गैस के गोले और साउंड बम दाग़े।

ज़ायोनी सेना ने एक बार फिर मस्जिदे अक़्सा में एतेकाफ़ कर रहे नमज़ियों पर बर्बर हमले किये। अलजज़ीरा ने खबर देते हुए कहा कि ज़ायोनी सेना ने मस्जिदे अक़्सा में इबादत में मसरूफ लोगों को निशाना बनाते हुए प्लास्टिक की गोलियां दागीं। 

अल क़ुद्स ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि ज़ायोनी आतंकियों ने नमाज़ और इबादत में मसरूफ फिलिस्तीनी लोगों को निशाना बनाते हुए बर्बर हमले किये और उन को निशाना बनाते हुए आंसू गैस के गोले और साउंड बम दाग़े। 

सोशल मीडिया पर जारी की गयी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ज़ायोनी बलों ने मस्जिदे क़िब्ला में एतेकाफ़ में बैठे इबादत गुज़ारों को ताक़त के ज़ोर पर मस्जिद से बाहर निकाल दिया। फिलिस्तीन रेड क्रॉस सोसाइटी ने इन हमलों में फिलिस्तीनियों के ज़ख़्मी होने की खबर देते हुए कहा कि ज़ायोनी सेना जख्मियों तक राहत पहुँचने नहीं दे रही। 

वहीँ मस्जिदे अक़्सा पर इस्राईल के फिर से वहशियाना हमलों के बाद मक़बूज़ा फिलिस्तीन के कई इलाक़ों में फिलिस्तनी जनता और ज़ायोनी सेना के बाद झड़पें शुरू हो गयी हैं। 

अल जज़ीरा ने खबर देते हुए कहा कि मस्जिदे अक़्सा में आतंकी हमलों के बाद फिलिस्तीनी कैंप पर धावा बोलने आए ज़ायोनी बलों को फिलिस्तीनी जवानों के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। यरूशलम के गवर्नर ने मस्जिदे अक़्सा पर इस्राईल के लगातार हमलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि इस्राईल एक सकी समझी साज़िश के तहत यह हरकतें कर रहा है। इस फासिज़्म को रोका जाए वर्ना ऐसी जंग शुरू होगी जिस में किसी पर कोई रहम नहीं किया जाएगा। 

वहीँ मस्जिदे अक़्सा पर लगातार इस्राईल हमले और मस्जिदे क़िब्ला से नमाज़ियों और एतेकाफ़ कर रहे लोगों को निकालने के मुद्दे पर गंभीर रुख अपनाते हुए संयुक्त अरब अमीरात और चीन ने सिक्योरिटी कौंसिल की आपात बैठक बुलाने की मांग की है। 

चीन और संयुक्त अरब अमीरात ने मांग करते हुए कहा है कि संयुक्त राष्ट्र मस्जिदे अक़्सा के खतरनाक घटनाक्रम पर जल्द ही सुरक्षा परिषद् की इमरजेंसी बैठक बुलाए। 

ग़ौर तलब है कि मस्जिदे अक़्सा पिछले कई दिनों से ज़ायोनी आतंकियों के हमलों का सामना कर रही है। आज भी ज़ायोनी बलों ने मस्जिदे अक़्सा के सहन में मौजूद मुसल्ला अल क़िबला पर हमला करते हुए वहां एतेकाफ़ कर रहे मुसलमानों को मार कर बाहर निकाल दिया। यही नहीं ज़ायोनी हमले में घायल हुए लोगों का इलाज मस्जिदे अक़्सा के पास ही मौजूद जिस हॉस्पिटल में किया जा रहा था ज़ायोनी सेना ने उसे भी हमलों का निशाना बनाते हुए तहस नहस कर डाला। 

वहीँ अलआलम ने मस्जिदे अक़्सा पर हमले की खबर देते हुए कहा कि आज भी बाबुल मुग़ारेबा की तरफ से इस्राएली सेना ने ज़ायोनी आतंकियों के साथ मिलकर मस्जिदे अक़्सा के सहन में अपमानजनक हरकतें करते हुए नमाज़ियों पर हमला किया। फिलिस्तीन की शहाब न्यूज़ एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मस्जिदे अक़्सा के सहन में मौजूद फिलिस्तीन महिलाओं और लड़कियों के साथ भी ज़ायोनी बलों ने बदतमीज़ी की ओर उनपर तशद्दुद किया वहीँ कई महिलाओं और लड़कियों को बाबुल मुग़ारेबा के रास्ते गिरफ्तार कर के ले गए हैं।