AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
मंगलवार

4 अप्रैल 2023

1:44:30 pm
1356147

जर्मनी के अस्पताल में आग लगने से मरीजों में मची अफरा-तफरी

जर्मनी के एक अस्पताल में आग लगने से मरीजों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

आग की लपटें इतनी भीषण थी कि वह तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। इससे भर्ती मरीज भी इधर-उधर उठ कर भागने लगे।

तत्काल इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। मगर तब तक चार लोग झुलस चुके थे। आग लगने की घटना को संदिग्ध माना जा रहा है और इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

इस दौरान पूरी इमारत में धुआं भरने से मरीजों की हालत बिगड़ने लगी। 40 से अधिक लोगों को अस्पताल में धुआं फैलने के दौरान सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना जर्मनी की राजधानी बर्लिन के एक अस्पताल में हुई। आग लग जाने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

अग्निशमन सेवा ने कहा कि आग सोमवार तड़के अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी जिसे अब बुझा लिया गया है।

जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए की खबर के अनुसार अग्निशमन कर्मियों ने कहा कि ऐसा लगता है कि आग एक बिस्तर से शुरु हुई। पुलिस ने कहा कि एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और आगजनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। 

342/