AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
सोमवार

3 अप्रैल 2023

8:49:34 pm
1355921

अमरीकी सैनिकों का जर्मनी से वापसी का समय आ पहुंचाः सियूम डाग्डलेन

जर्मनी सांसद डाग्डलेन का कहना है कि दशकों तक रहने के बाद अमरीकी सैनिकों को अब हमारा देश छोड़ देना चाहिए।

जर्मनी सांसद ने कहा है कि अमरीकी सैनिकों की घर वापसी का अब समय आ चुका है।

31 मार्च को मार्शल प्लान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जर्मनी की संसद में बोलते हुए इस देश की महिला सांसद सियूम डाग्डलेन ने कहा कि 78 वर्षों के बाद अब समय आ गया है कि अमरीकी सैनिक अपने घर वापस जाएं।  उन्होंने कहा कि जर्मनी के सारे ही घटक वर्षों पहले इस देश को छोड़कर जा चुके हैं किंतु अमरीका की उपस्थति अबतक बाक़ी है।  उनका कहना था कि अमरीका के परमाणु हथियार भी जर्मनी में नहीं होने चाहिए। 

जर्मनी की इस सांसद के अनुसार अमरीकी सरकार यह दिखाने की कोशिश करती है कि उसको घटक नहीं बल्कि वफादार नौकरों की ज़रूरत है।  उन्होंने कहा कि देश के भीतर अमरीकी सैन्य छावनियों में जर्मनी का क़ानून नहीं चलता यह तो विदेश की भांति हैं।

जर्मनी की महिला सांसद ने यह भी बताया कि 2010 में देश की संसद ने यहां से अमरीका के परमाणु हथियारों को बाहर ले जाने के लिए प्रस्ताव पारित किया था लेकिन इसको लागू नहीं किया जा सका।  याद रहे कि 2022 के आंकड़ों के अनुसार जर्मनी में इस समय 38500 अमरीकी सैनिक मौजूद हैं।

342/